प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे हो रही विकाश कार्यों का बखान करते हुए अबकी बार चार सौ पार की बात कहकर देश मे पीएम मोदी की सरकार आने का दावा भी किया
आसनसोल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश आजम गड़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ आसनसोल घागरबूढ़ी मंदिर माँ काली के दर्शन करने पहुँचे जहाँ उन्होने विधिवत माँ भगवती की पूजा की जिसके बाद उन्होने मिडिया को बताया की वह भाजपा द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम मे शामिक होने आए हैं,
साथ मे उन्होने तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के घायल अवस्था को लेकर कहा की उन्होने ममता बैनर्जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी माँ काली से प्रार्थना की हम बताते चले की दिनेश लाल निरहुआ आसनसोल पहुँचते ही ममता बैनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर कहा था की उनको अपनी उम्र के हिसाब से अपने रोज मर्रा के कार्यों को करना चाहिए साथ मे खुदका ख्याल भी रखना चाहिए ऐसे मे महज पांच घंटों के अंडर निरहुआ का सुरु अचानक से ममता बैनर्जी के प्रति नर्म पड़ गया
और वह घाघर बूढ़ी मंदिर माँ काली का दर्शन करने के दौरान ममता के लिए माँ से उनकी अच्छी स्वास्थ की प्रार्थना की साथ मे उन्होने यह भी कहा की दीदी के अलावा पूरा देश स्वस्थ रहे जिसके लिए उन्होंने माँ काली की पूजा की है, वहीं उन्होने CAA को लेकर कहा यह क़ानून नागरिकता देने के लिए लाया गया है नागरिकता छीनने के लिए नही, इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी गानों पर बंगाल के तृणमूल नेताओं द्वारा अश्लीलता फैलाने के आरोपों पर कहा विरोधी मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दस वर्षों मे कितना बिकाश का कार्य किए हैं
यह पूरा देश जानता है उस बिकाश के कार्यो को देख देश ने यह मन बना लिया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है, इसके अलावा उन्होने पवन सिंह को लेकर कहा की पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव नही लड़ने का फैसला क्यों किया किस लिए किया यह उनका व्यक्तिगत विचार है, इसपर वह खुद ही कह सकते हैं उनके व्यक्तिगत विचार पर उनको टिपणी करना अच्छा नही होगा
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
