
बाघमारा(BAGHMARA):बीसीसीएल ब्लॉक टु के एबीओसीपी माइन के कर्मी डम्फर ऑपरेटर मुंद्रिका नोनियाँ के ईलाज के दौरान रीजनल हॉस्पिटल डुमरा बाघमारा में निधन हो गया। डम्फर ऑपरेटर मुंद्रिका नोनियाँ के निधन के बाद परिजनों, श्रम संगठनों के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डम्फर ऑपरेटर मुंद्रिका नोनियाँ के पार्थिव शरीर को ब्लॉक टु परियोजना के ए बी ओ सी पी माईन्स के चौदह नंबर हाजरी घर पर रख कर परियोजना से होने वाले उत्पादन और संप्रेषण के कार्य को ठप करा दिए।
बताते चलें कि डम्फर ऑपरेटर मुंद्रिका नोनियाँ 13 मार्च को प्रथम पाली की डियूटी करने के दौरान तवियत खराब हो गयी।इस दौरान डियूटी समाप्त कर दुग्दा स्थित बी सी सी एल कालोनी चंदुवाडीह पहुँचे,।परिजनों ने तत्काल ईलाज के लिए टी मोड़ स्थित सिटी अस्पताल ले गए।जहाँ पर डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रीजनल अस्पताल डुमरा बाघमारा रेफर किया।जहाँ ईलाज के दौरान मुंद्रिका नोनियाँ की निधन हो गया। परिजनों और श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों प्रोविजनल नियुक्ति पत्र मृत कर्मी के आश्रित पुत्र अशोक कुमार को देने की मांग कर रहे थे।
श्रम संगठनों की ओर से यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, ओमप्रकाश पांडेय, जनता मज़दूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, बृजमोहन पांडेय, विजय चौहान, बी एम एस के उत्तम पांडेय, मनोज सिंह, खेपा कमार, रणविजय कुमार, के आई एम पी के गोपाल चंद गोप, रविन्द्र सिंह, सीटू के नकुल महतो प्रताप बर्णवाल, आर सी एम यू शंकर महतो, नारायण कुमार,दुग्दा के दिलीप चौहान, महेश कछप्प, सुरेंद्र चौहान, शिवानंद चौहान धरना प्रदर्शन करने लगे। बी सी सी एल ब्लॉक टू प्रबंधन से मृत कर्मी के आश्रित पुत्र अशोक कुमार को नियोजन देने की मांग कर रहे थे। ए बी ओ सी पी के परियोजना पदाधिकारी के के सिंह के पहल पर प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता आयोजित हुई।वार्ता में प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक अनिल कुमार, पी के झा, विकास कुमार शामिल हुए।वार्ता में बी सी सी एल प्रबंधन ने मृत कर्मी मुंद्रिका नोनियाँ के पुत्र को प्रोविजनल नियोजन देने की सहमति बनी।प्रबंधन द्वारा प्रोविजनल नियुक्ति पत्र मृत कर्मी के आश्रित पुत्र अशोक कुमार को यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो के हाथों दिया गया तब जाकर मृत कर्मी का शव हाजरी घाट उठाऔर कोलियरी का कामकाज शुरू हुआ।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट….