
सिंदरी(SINDRI) राष्ट्रीय सेवा योजना BIT सिंदरी एवम एसोसिएशन ऑफ सिविल इंजीनियर BIT सिंदरी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को बदलाव नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मुफ्त सेनेटरी पैड वितरण एवं गुड टच बैड टच पर जागरूकता अभियान एवम मासिक धर्म से जुड़े स्वच्छता एवम मिथक के बारे चर्चा किया जाना है।
कार्यक्रम के पहले चरण का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना BIT सिंदरी के प्रोफ़ेसर इंचार्ज प्रो०(डॉ) रघुनंदन ,एसोसिएशन ऑफ सिविल इंजीनियर BIT सिंदरी के प्रोफ़ेसर इंचार्ज प्रो (डॉ) प्रफुल कुमार शर्मा,एवम सहायक प्रोफ़ेसर इंचार्ज प्रो प्रशांत मालवीय,एवम डी०ए०वी० टासरा के प्रधानाध्यापक श्री उमेश के द्वारा DAV टासरा के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक उमेश ने बताया कि BIT सिंदरी के विद्यार्थियों द्वारा इस तरह का आयोजन किया जाना बहुत ही सराहनीय कार्य है।
इस विषय पर चर्चा करना आज के समय की जरूरत है। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच एवम मासिक धर्म से जुड़े स्वच्छता एवम मिथक के विषय पर विस्तार पूर्वक समझाया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी विद्यार्थी काफी खुश नजर आए।
इस कार्यक्रम में DAV टासरा के सभी विद्यार्थियों का अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना BIT सिंदरी के प्रोफ़ेसर इंचार्ज प्रो०(डॉ) रघुनंदन ,एसोसिएशन ऑफ सिविल इंजीनियर BIT सिंदरी के प्रोफ़ेसर इंचार्ज प्रो (डॉ) प्रफुल कुमार शर्मा,एवम सहायक प्रोफ़ेसर इंचार्ज प्रो प्रशांत मालवीय,एवम DAV टासरा के प्रधानाध्यापक उमेश ,शिक्षक रामाशंकर लाल,त्रिभुवन चौधरी,निर्मल महतो, कुमारी शिवदुलारी ,प्रतिमा कुजूर राष्ट्रीय सेवा योजना बी०आई०टी०सिंदरी के अध्यक्ष विवेक कुमार, सचिव प्रियांशु केशरी,एसोसिएशन ऑफ सिविल इंजीनियर BIT सिंदरी के अध्यक्ष आदर्श कुमार, सचिव आकाश भूषण सहित सभी वॉलंटियर मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए सिंदरी से भोला बाउरी की रिपोर्ट….