पश्चिम बंगाल बांकूड़ा, लोकसभा 2024 के दौरान पश्चिम बंगाल का बांकूड़ा बिष्णुपुर लोकसभा सीट इस बार काफी रोमांचक होने जा रहा है, वह इस लिए की इस सीट से एक तरफ जहाँ तृणमूल के टिकट से भाजपा सांसद व विष्णुपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सौमित्र चुनावी मैदान मे हैं तो वहीं तृणमूल के टिकट पर उनकी पूर्व पत्नी सुजाता खां चुनावी मैदान मे उनका सामना करने विष्णुपुर लोकसभा सीट से तृणमूल की उम्मीदवार बनी है,

सोमित्रो खां पिछला लोकसभा चुनाव लगभग अकेले ही प्रचार करके उन्होने अपनी जीत दर्ज कराई थी। इस बार बिष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र पूर्व पति-पत्नी के बीच लड़ाई का गवाह बनने जा रहा है। इस संदर्भ में सौमित्र ने कहा, वह पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते। इस बार वोट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर रहेगी।
राजनीतिक हलकों में सुजाता को सौमित्र की पत्नी के तौर पर जाना जाता था। जुलाई 2016 में सौमित्र की शादी बांकूड़ा बड़जोरा की रहने वाली सुजाता से हुई थी, वह बिष्णुपुर से तृणमूल सांसद थे। सौमित्र 2019 में बीजेपी में शामिल हुए. फिर सुजाता भी उसमें शामिल हो गई. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कोर्ट के आदेश के कारण सौमित्र अपने क्षेत्र में नहीं जा सके थे. सुजाता ने अकेले ही अभियान संभाला. सौमित्र की जीत हुई. बाद में बीजेपी सांसद ने अपनी जीत का श्रेय सुजाता को दिया।
2021 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले, सुजाता ने भाजपा छोड़ दी और सौगत रॉय और कुणाल घोष के हाँथ से तृणमूल का झंडा पकड़ तृणमूल में शामिल हो गईं। उसी दिन, सौमित्र ने अपने साल्ट लेक आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी पत्नी से अलग होने की घोषणा की। वह रोते हुए भी नजर आ रहे थे, इसके बाद सुजाता और सौमित्र का तलाक का मामला शुरू हुआ और दोनों ने एक दूसरे से तालाख भी ले लिया, तृणमूल ने विधानसभा चुनाव के लिए सुजाता को भी उम्मीदवार बनाया था। लेकिन वह हार गई। अब तृणमूल ने उसे उसके पूर्व पति के खिलाफ ही उम्मीदवार बनाया है। अब ऐसे मे यह देखना है पति पत्नी की चुनावी मैदान मे छिड़ी यह लड़ाई क्या रंग लाएगी
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…
