
सिंदरी SINDRI (धनबाद) 8मार्च को शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व सिंदरी में परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिव मंदिर के अंदर फूलों से साज सज्जा की गई थी। वहीं बाहर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। सुबह से ही शिवालियों के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए थें।सुबह से ही शिवालियों में भक्तों की भीड़ देखी गई। ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव के जय घोष से सभी शिव मंदिर गूंज रहे थे। बड़ी संख्या में भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि का वरदान मांगा।
महिलाएं शिवलिंग पर फूल बेलपत्र के साथ जल चढ़ाकर सुहाग , संतान एवं कुंवारी कन्याओं ने सुयोग्य वर् का वरदान मांगा। मंदिरों के पुजारी विधिवत रूप से मंत्रोच्चार कर रहे थें।शाम 4:00 बजे से रोडावान शिव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई। गाजे- बाजे एवं भूत वेताल के साथ साथ निकली सुसज्जित झांकी में सैकड़ो भक्तजन थिरकते हुए शहरपुरा बाजार एवं शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ए सी सी हनुमान मंदिर में पहुंचे।
जहां दीपक कुमार दीपू के नेतृत्व में मंदिर में शिव और पार्वती की विवाह की रस्मे पूरी की गई। दूल्हा बने शिवाजी को सुसज्जित आसन में विराजित किया गया था। बाराती समेत सभी भक्तों को शरबत एवं प्रसाद वितरित किया गया। उपरांत बारात कल्पना टॉकीज गोल चक्कर होते हुए सिंदरी थाना में पहुंची, जहां सभी भक्तजनों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। मुख्य अतिथि के रूप में सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत बारात के साथ चल रहे थे।
बारातीयों की तरफ से प्रशासन से विनय कुमार दुबे, एसके महतो के साथ दिनेश सिंह, विजय सिंह,शैलेंद्र द्विवेदी, प्रशांत दुबे ,महेंद्र पांडे, संजय सिंह, बृजेश सिंह, इंद्र मोहन सिंह, गुरु चरण सिंह ,दिलीप मिश्रा, मंजीत उप्पल, अनिमा सिंह, सुषमा श्रीवास्तव, मुरली देवी, पूनम देवी, वहीं सरातियों की तरफ से डॉ एके सिन्हा सुनील कुमार, विनय शंकर, अमित कुमार, भूषण सिंह, मणि, भूषण सिंह ,दिलीप रोटलिया, विनय शंकर सिंह ,एस राम ,श्रेया , अली अहमद खान ,कुंती देवी ,महारानी, ऊमा रजक ,रूबी सिंह, सुधा देवी ,जामा देवी मुख्य रूप से उपस्थित थें।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला के साथ भोला बावरी की रिपोर्ट