धनबाद (DHANBAD) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर नगर निगम के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली का नगर आयुक्त रवि राज, सहायक नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। नगर निगम के कर्मचारियों ने नारे लगाकर लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिये जागरूक किया तथा एक एक वोट के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर कंबाइंड बिल्डिंग रोड होते हुए पूजा टॉकीज ,कोर्ट रोड, रणधीर वर्मा चौक,लुबी सर्कुलर होते हुए वापस नगर निगम कार्यालय पहुंचेगी जहां से नगर निगम के द्वारा एक रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ब्राह्मण कर मतदाता जागरूकता रैली का संदेश देंगे साथी सफाई कर्मचारी कचरा उठाओ करने के साथ-साथ घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता संदेश देने का कार्य करेंगे।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
