
जामताड़ा (JAMTARA):को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जामताड़ा जिला के 25वें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के रूप में कुमुद सहाय ने निवर्तमान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा से पदभार ग्रहण किया।
इससे पूर्व जिले के नव पदस्थापित कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) का जामताड़ा आगमन पर निवर्तमान उपायुक्त सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
फ्री एंड फेयर निर्वाचन, समुचित विधि व्यवस्था संधारण व सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को बताई अपनी प्राथमिकता
नव पदस्थापित उपायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत बारी बारी से जिले के सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को निष्ठापूर्वक आपसी समन्वय बनाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जिले में अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसके अलावा जिले में समुचित विधि व्यवस्था संधारण, महिलाओं का समुचित विकास, रोजगार की नई संभावनाओं की तलाश के अलावा विकास योजनाओं का समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक निर्बाध रूप से लाभ पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होंने साइबर क्राइम से जिले को मुक्त कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर प्रभावी एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को अनिवार्य रूप से समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, खाद्यान्न, सुरक्षा मुहैया कराने हेतु आवश्यक कदम उठायेंगे। वहीं मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब के कहा की जिले के सभी पंचायतों में अधिष्ठापित सामुदायिक पुस्तकालयों में जरूरी व्यवस्था के साथ साथ उसके नियमित संचालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।
सभी का भरपूर सहयोग मिला
जामताड़ा जिले में अपने कार्यकाल के अनुभव को बताते हुए निवर्तमान उपायुक्त शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने कहा कि उनके अल्प कार्यवधि में सभी का भरपूर सहयोग मिला और हमने टीम भावना के साथ मिलकर कार्य किया। वहीं उन्होंने अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सम्पूर्ण जिले वासियों को सुखमय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपाल कृष्ण झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी ममता मरांडी, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए जामताड़ा से आर पी सिंह की रिपोर्ट…