
आसनसोल(ASANSOL) लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले भाजपा ने अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिस लिस्ट मे भाजपा ने अपने 195 प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा की है जिसमे पश्चिम बंगाल के 20 उमीदवारों के नाम भी शामिल है इन 20 उमीदवारों मे आसनसोल लोकसभा सीट से प्रत्यासी बने भोजपुरिया सुपर स्टार पवन का नाम सामने आते ही भाजपा के बंगाल इकाई मे ख़ुशी का लहर दौड़ गया है, सोसल मीडिया पर भोजपुरिया जवान को प्रत्याशी बनाए की ख़ुशी लोग खुलकर जाहिर कर रहे हैं, साथ मे उन्हें बधाइयाँ भी दे रहे हैं…
भाजपा ने कहा पवन सिंह के आसनसोल आगमन पर होगी जोरदार स्वागत
वहीं आसनसोल मे भाजपा कर्मी अपने भोजपुरिया सुपर स्टार के स्वागत मे जमकर आरतिशबाजी करते हुए मिठाइयाँ भी एक दूसरे को बाँट रहे हैं, साथ मे दीवार लेखन भी शुरू हो गया है, हम बताते चलें की आसनसोल झारखंड का सीमावर्ती इलाका है ऐसे मे इस इलाके मे हिंदी भाषा व भोजपुरी बोलने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या भी है, अगर हम बंगाली भाषा भाषियों की बात करें तो कई अनुष्ठानों मे उनको भी भोजपुरी गानों पर झूमते हुए देखा जाता है.
जिससे यह साफ जाहिर होता है की पवन सिंह पहले से ही इस इलाके के लोगो के दिलों पर राज कर रहे हैं, ऐसे मे अब देखना यह है उनका जलवा चुनाव के समय किस कदर और किस हद तक सर चढ़कर बोल सकता है, पवन सिंह ने टिकट मिलने की ख़ुशी मे अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर एक मैसेज छोड़ा है उन्होंने अपने मैसेज मे लिखा है मुझे लोकसभा क्षेत्र आसनसोल से उमीदवार बनाया गया है,
जिसके लिए मै भारतीय जनता पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेतृत्व को दिल से बधाई व महानुभवों को वंदन चंदन व अभिनन्दन करता हूँ, पवन सिंह को आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा टिकट मिलने से इस सीट पर अब स्टार वार शुरू होगा जो काफी दिलचस्प और रोमांच भरा होगा, शत्रुघ्न सिन्हा पहले से ही तृणमूल के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं, आसनसोल लोकसभा सीट पर बिहारी बाबू को टक्कर देने के लिए भाजपा भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह को उतारा है। लेकिन इसके साथ ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या आसनसोल सीट पर पवन सिंह तृणमूल प्रत्याशी बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर दे पायेंगे। पवन सिंह के नाम की घोषणा होने से राजनीतिक हलकों में चर्चा होने लगी है कि भाजपा ने लड़ाई से पहले ही हथियार डाल दिया है.
पवन सिंह भले ही भोजपुर सुपर स्टार हैं, लेकिन शिल्पांचल में बांग्लाभाषी मतदाताओं की भूमिका भी निर्णायक होगी, ऐसे में क्या वह बांग्ला वोटरों का वोट खींच पाने में सफल हो सकेंगे। वहीं भोजपुरी और बंगाल की संस्कृति के बीच तालमेल बैठाना उनके लिए मुश्किल भी हो सकता है। पवन सिंह की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और फिल्मों में उनकी एक्टिंग और सिंगिंग के साथ-साथ उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है। आसनसोल लोकसभा सीट पर भाजपा ने 2014 और 2019 में जीत हासिल की थी। भाजपा ने इस सीट पर गायक बाबुल सुप्रियो पर दांव लगाया था। बाबुल सुप्रियो को जीत मिली थी। हालांकि, बाबुल सुप्रियो अब टीएमसी में शामिल हो गए हैं।
इसके बाद जो उपचुनाव हुए थे उस चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा ने टीएमसी का टिकट पर जीत हासिल की थी। अब भाजपा पवन सिंह को आसनसोल से उतरने की कोशिश कर रही है। पवन सिंह भोजपुरी के दिग्गज गायक और अभिनेता हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। लेकिन पवन सिंह से जुड़ा एक किस्सा भी है। कहा जाता है कि उनका जन्म पश्चिम बंगाल में ही हुआ है। उनके पिता वहीं काम करते थे। यही कारण है कि भाजपा की ओर से पवन सिंह को आसनसोल भेजा जा सकता है। आसनसोल में भोजपुरी भाषा लोगों की तादाद भी बहुत ज्यादा है। पवन सिंह फिल्मों में एक्टिंग के जरिए खूब कमाई करते हैं और एक फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं।
पवन सिंह एक फिल्म के लिए करीब 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं बल्कि वह सिंगिंग से भी खूब कमाई करते हैं। वहीं पवन सिंह के आसनसोल आगमन को लेकर भाजपा के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष व राज्य स्तरीय नेता बप्पा चटर्जी ने कहा की वह उनके आगमन पर ढोल नगाड़े और आरतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत करेंगे और भारी से भारी मतों से उनको विजई भी बनाएंगे.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट…