धनबाद(DHANBAD): राज्य का तीसरा और उत्तरी सिंहभूम का सबसे बड़ा अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल धनबाद मे कल रात 9:30 बजे डायलिसिस यूनिट मे आग लगी की घटना घटी। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
वही आग लगने की वजह से गायनी वार्ड मेडिसिन,E&T और CCU में धूआं भर गया जिसके वजह से मरीज का दाम घुटने लगा और भगदड़ मच गई। मरीज को लेकर परिजन भागने लगे वही अस्पताल के ऊपर दूसरे तले पर पेडियाट्रिक वार्ड में भी धुआ भर जाने की वजह से SNCU मैं 7 नवजात और उनकी माताओं को लेकर परिजन अस्पताल के बाहर भागने लगे. फिलहाल नवजात और परिजनो को स्थिति सामान्य होने के बाद दोबारा वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
अस्पताल में आग लगी की घटना कहीं ना कहीं हाजरा हॉस्पिटल और आशीर्वाद अग्निकांड यादें फिर से ताजा कर दी है। जहां कुल 19 लोगों की आग की वजह से मौत हो गई थी। हालांकि SNMMCH में किसी की जान तो नहीं गई पर लाखों की संपत्ति जलकर खाक जरूर हो गई। इस घटना से एक सवाल जरूर उठ खडा होता है कि इतने बड़े अस्पताल में क्या एंटी फायर सिस्टम मौजूद नहीं था। इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेवार आखिर कौन है?
वही आपको बता दे कि शुक्रवार को सिर्फ SNMMCH hospital ही नही बल्कि पुराना बाजार पानी टंकी हनुमान मंदिर के पास 10 दुकानों में आग लगी। वही निशितपुर टाउनशिप में फ्लैट के नीचे स्थित पार्किंग में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण पार्किंग में खड़े 10 बाइक चलाकर खाक हो गए।
NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
