जामाडोबा 6 और 7 पिट्स कोलियरी में पुनर्निर्मित सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन टाटा स्टील के झरिया डिवीजन के जेनरल मैनेजर संजय राजोरिया ने किया। जीएम ने इस पहल को सफल बनाने में एचआरएम टीम, टीएमडी टीम और टीएसयूआईएसएल साइट इंजीनियरों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और उनके योगदान के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये।
इस अवसर पर कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज कुमार दास, हेड, एचआरबीपी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, संतोष महतो, क्षेत्रीय सचिव, आरसीएमयू, अशोक राय, अध्यक्ष, आरसीएमयू, जामाडोबा कोलियरी, डी वी सिंह, एरिया मैनेजर, ऑपरेशन, 6 और 7 पिट्स कोलियरी और संजय चट्टराज, डिविजनल मैनेजर, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
