बाघमारा(BAGHMARA) विधायक ढुल्लू महतो ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में जनहित के कई मुद्दे उठाएं विधायक ने बाघमारा विधानसभा में दो स्टेडियम में एक बेहतर कॉलेज खोलने की मांग उठाई विधायक ने कहा कि 61 पंचायत वह आठ नगर निगम क्षेत्र के छात्र-छात्राएं एकमात्र सरकारी कॉलेज कतरास कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं लेकिन इतनी आबादी के बीच छात्रों को शिक्षा ग्रहण कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है एक तो दूरी दूसरी और कॉलेज में सीमित सेट होने के कारण छात्र शिक्षा से वंचित हो जा रहे हैं.
विधायक ने बाघमारा विश्व में खेल के प्रति युवाओं के रुझान को देखते हुए दो नए स्टेडियम बनाने की मांग उठाएं कहां के स्टेडियम की कमी के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है इस पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सरकार ने हर प्रखंड में एक स्टेडियम बनाने का फैसला किया है लेकिन बाघमारा में दो स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा उन्होंने विधायक से कहा कि जमीन चिन्हित कर सरकार के पास प्रस्ताव भिजवाएं इसके बाद सरकार की ओर से कदम उठाया जाएगा.
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…
