दुनिया को अलव‍िदा कह गए ‘च‍िट्ठी आई है’ गाने वाले पंकज उधास, 72 की उम्र में ली आख‍िरी सांस…

एंटरटेनमेंट जगत की बुरी खबर सामने आई है लीजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया। 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली दूर गायक पंकज उधास की बेटी नयाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है।

पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बहुत दुःख के साथ हमें यह आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थे वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा

पंकज उधास ने गजल गाकर खूब नाम और शोहरत कमाया था। उनकी मशहूर गजलों में ‘चिट्ठी आई है’ है। यह गजल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘नाम’ से थी। इसके अलावा उन्होंने ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’, ‘ना कजरे की धार, न मोतियों की हार’, ‘घूंघट को मत खोल’, ‘थोड़ी थोड़ी पिया करो’, ‘चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई’, ‘और आहिस्ता कीजिए बातें’, ‘निकलो न बेनकाब’, ‘दीवारों से मिलकर रोना अच्छा लगता है’, ‘एक तरफ उसका घर’ जैसी कुछ अन्य बेहतरीन गजलें गाकर नाम कमाया था। ये सभी गजलें उनकी यादगार गजलों में से एक हैं।

इन अवॉर्ड्स से नवाजे गए पंकज
सिंगिंग में अपना लोहा मनवाने वाले पंकज उधास को उनके योगदान के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इनमें सबसे अहम पद्मश्री है, जो कि उन्हें 2006 में मिला था।

सेलिब्रिटीज ने जताया दुख
पंकज उधास के निधन पर सोनू निगम, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, सहित कई सितारों ने दुख जताया है।

NEWS ANP के लिए अंजलि की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *