धनबाद(DHANBAD)झमाडा के आश्रितों के आंदोलन के दो साल पुरे होने पर गुरूवार को झमाडा कार्यालय परिसर मे सपरिवार प्रदर्शन कर मृत कर्मचारीयों के आश्रितजनों को तत्काल नियोजन नियुक्ति की मांग कर रहे है।
आपकों बता दे की आश्रितों द्वारा 22.02.2022 यानि की 730 दिनों से झमाडा कार्यालय के मुख्य गेट के पास नियुक्त के मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे है। वही आश्रितों ने बताया कि वह पिछड़ी जाति से हैं एवं परिवार के आर्थिक स्थिति वर्षों से अत्यंत देनी है आश्रितों के परिवार भूख और बीमारी से करने को विवश है।जिस कारण 24 महीना से अनुकंपा पर नियोजन की मांग को लेकर असहनीय कष्टों का सामना करते हुए धरने पर बैठे हैं।
इस दौरान झमाडा प्रबंधन को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आश्रितों को अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कई बार आदेश दिए ।हैं इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा आश्रितों को नियुक्ति के लिए कोई पहल नहीं की गई है जिस कारण आज पर कार्यालय के बाहर सपरिवार प्रदर्शन कर रहे हैं।वही झमाडा प्रबंधन तरह-तरह के बहाने कर वर्षों से आश्रितों की नियुक्ति नहीं कर रही है.
वर्तमान में झमाडा की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार भी हुआ है वही कार्यरत कर्मियों की भी घोर कमी है जिस कारण प्रबंधन बाहरी मजदूरों को काम पर रख कर काम करवा रहे हैं जो की आश्रितों के साथ अन्याय करने का कार्य प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है।वही आश्रितों ने कहा की उन्हें जल्द से जल्द अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं देती है तो यह आंदोलन जारी रहेगा और आश्रितजन आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे.
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट.