धनबाद(DHNABAD) जिले के बलियापुर पर्जन्य बीएड काॅलेज मे 2021-23 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।वही कार्यक्रम का आयोजन B.Ed सत्र के 2023 24 प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की ओर से किया गया था, मौके पर छात्र-छात्राएं अपनी फेयरवेल का जश्न मनाया जहां उन्होंने खूब गानों के धुन पर डांस किया और अपने पाठ्यक्रम के दौरान किए गए मस्ती, ट्रेनिंग व शिक्षा की स्कमृतियों को याद करते हुए B.Ed कॉलेज एवं शिक्षकों एवं प्राचार्य को धन्यवाद दिया।
वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री सामुदायिक की धर्मपत्नी तारा देवी आगे भविष्य में किसी विद्यालय में शिक्षक बन कार्य करते हैं तो अपने माता-पिता एवं बच्चों का भविष्य उज्जवल करें राज्य एवं देश स्तर पर आगे बढ़ते रहे यही शुभकामनाएं हो।
इसी दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर स्मृति नई ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के 2 साल की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण हुई वह जहां भी रहे देश की उन्नति अच्छे नागरिक के रूप में अपनी माता-पिता एवं अपने समाज का नाम रोशन करें, भाई उन्होंने बताया कि बेड शिक्षा के दौरान ऑल राउंडर ट्रेनिंग कराई जाती है जिसमें हर तरह की प्रतियोगिता हर तरह के कार्यक्रम भी रखे जाते हैं, ताकि यहां के जो विद्यार्थी आगे जाकर शिक्षक बने तो तो अपने विद्यालय में बच्चों को एक उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर पाए।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट….
