धनबाद के बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में बमबाजी, बाल-बाल बचा ट्रिपर ऑपरेटर

धनबाद(DHANBAD)धनबाद में बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग डंपिंग यार्ड में बमबाजी हुई. अपराधियों ने चलती गाड़ी पर बम फेंक दिया. गनीमत यह रही कि बम केबिन में न जाकर डाला से टकराया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग डंपिंग यार्ड पर मंगलवार की रात अपराधियों ने बमबाजी की है. इस बमबारी की घटना में ट्रिपर वाहन का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. चलती गाड़ी के केबिन में अपराधियों ने बम फेंका था. गनीमत रही कि गाड़ी आगे बढ़ गयी और बम डाला पर जा लगा. यदि केबिन में बम गिरा होता तो शायद किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था. घटना के बाद आउटसोर्सिंग में काम करने वाले कर्मियों में दहशत का माहौल है. कर्मियों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

बमबारी की घटना जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक 17 नंबर में संचालित बीसीसीएल के लिए कोयला उत्पादन करने वाली एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के डंपिंग यार्ड के पास हुई. देर रात अज्ञात अपराधियों ने कंपनी की गाड़ी पर बम से हमला कर दिया. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.


ओबी डंप करने निकला था वाहन

कर्मचारी फिरोज खान ने बताया कि वह ट्रिपर वाहन का संचालक है. वह वाहन में ओबी लोड कर डंप करने निकला था. ओबी डंप कर लौटने के दौरान अपराधियों ने गाड़ी के केबिन में बम फेंकने की कोशिश की. लेकिन वह अपनी योजना को अंजाम देने में असफल रहे. गाड़ी चल रही थी, इसलिए अपराधियों द्वारा फेंका गया बम डाला में जा लगा. फिरोज ने कहा कि अगर बम केबिन से टकराता तो अनहोनी हो सकती थी. घटना के बाद मामले की जानकारी आउटसोर्सिंग के सुपरवाइजर को दी गयी. सुपरवाइजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं पुटकी थाना की पुलिस का कहना है कि बमबाजी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे. मौके से बम की जली हुई सुतली मिली है. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. आउटसोर्सिंग प्रबंधन की तरफ से अबतक लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पहले भी हो चुकी है बमबाजी

दरअसल, एसटीजी आउटसोर्सिंग में गोलीबारी और बमबाजी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी अपराधियों ने एसटीजी आउटसोर्सिंग में फायरिंग और बमबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था. वहीं आउटसोर्सिंग मैनेजर हरिहर चौहान ने फोन पर बताया कि कंपनी के डंपिंग यार्ड के पास बमबाजी हुई है. घटना घटी है. बुधवार को पुटकी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी जायेगी.

NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *