चुनाव में होने वाली धांधली पर सुप्रीम कोर्ट कोर्ट का सख्त और ऐतिहासिक फैसला,अब चंडीगढ़ के मेयर होंगे आप के कुलदीप, कहा मुश्किल समय में सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया…

धनबाद(DHANBAD)सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसले में चंडीगढ़ मेयर चुनाव में विजेता घोषित बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर का निर्वाचन रद्द कर दिया।

कोर्ट ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया में गंभीर खामियां पाए हुए रिटर्निंग ऑफिस अनिल मसीह पर केस चलाने का भी आदेश दिया यह पहली बार है जब सुप्रीम कोर्ट ने अदालत में ही किसी चुनाव के वोट जांच और नतीजा घोषित किया फैसला हम मान जा रहा है कोर्ट ने कहां चुनावी लोकतंत्र की प्रक्रिया का धोखाधड़ी से विफल करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

जहां असाधारण स्थिति बनती है। वहां कोर्ट को दखल देना पड़ता है ताकि सुनिश्चित होकर बुनियादी जनादेश संरक्षित रहे। मसीह ने जिन आठ वोटो को अवैध बताया वेब वेद थे और आप पार्टी के पक्ष में थे।कोर्ट ने इन वोटो को वेद मानकर गणना की और कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया।

चीफ जस्टिस ने कहा वीडियो में साफ दिख रहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने 8 बाल पेपर पर निशाना लगे। इससे यह अमान्य हो गए या लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हनन है मसीह ने कोर्ट में झूठ बोला कि उन्होंने खराब बैलट पेपर पर निशाना लगाए लगाया था उन्होंने खराब घोषित कर निशाना लगाया था कोर्ट ने अवसर पर अब मानना का केस चलाने का आदेश दिया धारा 340 के तहत भी कार्रवाई होगी।सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद ए 142 के विशेषाधिकार के तहत शक्ति का इस्तेमाल करते हुए फैसला दिया इसके तहत फैसले को कोई चुनौती नहीं दे सकता सुप्रीम कोर्ट दो अन्य बड़े मामलों में भी इस अनुच्छेद का इस्तेमाल किया है.

इससे पहले राम जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए 2.77 एकड़ जमीन हिंदुओं को सौंप गई थी वहीं जेल में 30 साल से बंद राजीव गांधी के हत्यारे ऐजी पेरारिवलन को रह किया था।

30 जनवरी को मेयर चुनाव में भाजपा को 16 आप कांग्रेस को 20 वोट मिले थे रिटर्निंग ऑफिस ने गठबंधन के 8 वोट रद्द कर भाजपा प्रत्याशी को विजय घोषित किया 35 सदस्य निगम के में कांग्रेस के साथ वह आपके 13 पार्षद है। भाजपा के 14 व एक सांसद मिलकर 15 वॉट थे एक वोट याद कथा। कोर्ट की शक्ति के बाद मियां मुस्तीफा दिया इसी दिन आपके तीन पार्षदों को भाजपा में शामिल किया गया ताकि फिर चुनाव हो तो भाजपा को बहुवचन मिले हालांकि कोर्ट ने हाॅर्स ट्रेडिंग का जिक्र करता है दोबारा चुनाव से इनकार कर दिया इससे पार्षद को तोड़ने का बताओ उल्टा पड़ा।

NEWS ANP के लिए अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *