
धनबाद(DHANBAD)जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने कोलकाता में बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदुअधिकारी एवं अग्निमित्रा पाल विधायक के द्वारा कल दिनांक 20.2.24 को पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि प्रदर्शन के दौरान क्रम में पुलिस के साथ बहस के दौरान सिख आई पी एस अधिकारी जसप्रीत सिंह को आपत्तिजनक खालिस्तानी अपशब्द कहकर अपमानित किया जो की धमाखली में धारा 144 मैं प्रदर्शन के दौरान अपनी ड्यूटी में तैनात थे बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता सुरेंद्र अधिकारी ने खालिस्तानी शब्द का प्रयोग कर सिख भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाने का काम किया है.
जिसकी जितनी भी कड़ी शब्दों में निंदा की माफी मांगे, कि ऐसे लोगों पर बंगाल की ममता सरकार एवं ए डी जी बंगाल पुलिस पदाधिकारी त्वरित गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए 295 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई ताकि भविष्य में कोई भी नेता किसी को जात,धर्म, वेशभूषा ,के आधार पर अपशब्दों का प्रयोग ना कर सके भावनाओं को ठेस ना पहुंच सके सुवेंदु अधिकारी ने सार्वजनिक स्थान पर पगड़ी पहने हुए सिख अधिकारी को ही नहीं बल्कि संपूर्ण सिख धर्म की परंपराओं मर्यादाओं पर हमला कर अपमानित करने का काम किया है.
भाजपा के नेताओं ने पूर्व में भी जब किसान आंदोलन वन प्रारंभ हुआ था पंजाब के किसानों को आतंकवादी खालिस्तान देशद्रोही नक्सली शब्दों का प्रयोग किया था उन्होंने सरकार की तरफ से तो सुप्रीम कोर्ट में रिटन एफिडेविट हलफनामा दाखिल कर यह बात किसानों के लिए कही थी कि आंदोलन में खालिस्तानी है इन्हे खालिस्तानी बैंकिंग है.
लेकिन आज तक वे साबित नहीं कर पाए सिखों के लिए ऐसे दुर्भावना ,नफरत यह दर्शाता है कि उनके सोच उनके जेहन में कैसे घर गई है देश की आजादी से लेकर अब तक सिखों की शहादत कि भूमिका का एक लंबा सर्वांगीण इतिहास रहा है और आगे भी देश के लिए रहेगा सत्ता के अहंकार में भाजपा के नेता आए दिन लोगों को देशद्रोही आतंकवादी खालिस्तानी या नक्सली होने का प्रमाण पत्र बांट रही है
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि की रिपोर्ट…