पाकुड़(PAKUD): पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर स्थित एक भाड़े के मकान में एक 77 वर्षीय वृद्ध महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है…महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर निवासी दया देवी के रूप में हुई है…
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद सह दलबल घटना स्थल पर पहुंची है ओर मामले की छानबीन में जुटी है…महिला आग से जली हुई है…पुलिस हर ऐगल से जाँच कर रही है..
बताया जा रहा है माँ बेटा घर में रहता था…वृद्ध महिला घर में थी ओर उनका बेटा स्वराज लालवानी काम में गया हुआ था…जब बेटा वापस घर आया तो घर के अंदर से ताला लगा हुआ था…काफी चिल्लाने के बाद भी घर का दरवाजा नही खोला गया…तब बेटा ने मेन गेट का ताला तोडकर घर के अंदर गया तो बेडरूम में उसकी माँ मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी…पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है…
वही नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने कहा कि हर मामले में पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है…जल्द ही मामले का खुलासा होगा…पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है…
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट
