सिंदरी में VHP-बजरंग दल का 60वां स्थापना दिवस:सनातन धर्म की उत्पत्ति ब्रह्मांड के साथ हुई, जब तक ब्रह्मांड है सनातन धर्म रहेगा- पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

सिंदरी:(SINDRI)/झरिया: विहिप बजरंग दल का 60 वां स्थापना दिवस समारोह के समापन का भव्य आयोजन सिंदरी कल्पना टॉकीज सभागार मे हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सनातन धर्म प्रचारक सह राष्ट्रीय वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ थे। संचालन जिला महामंत्री सोनू गिरी ने की। सर्व प्रथम प्रभु श्रीराम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर सनातन धर्म प्रचारक सह राष्ट्रीय वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सनातन धर्म को जितनी हानि हिंदुओं से हुई है उतना अन्य किसी से नही हुआ, राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई दो रुपए किलो चावल दे रहा है ,कोई बिजली मुफ्त मे दे रहा है ,कोई पानी मुफ्त मे दे रहा है ,कोई खाते मे एक हजार रुपए दे रहा है ,हमें खरीदा जा रहा है और हम खुशी से बिक रहे हैं। सनातन धर्म की उत्पत्ति ब्रह्मांड के साथ हुई, जब तक ब्रह्मांड है सनातन धर्म रहेगा , तब सभी धर्म एक कैसे हो सकते हैं। हिंदुस्तान की बेटी नुपुर शर्मा ने सच बोला था ,परंतु देश का एक भी सनातनी नुपुर शर्मा के पक्ष मे आवाज नहीं उठाई। कुलश्रेष्ठ ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को हिंदू का सबसे बड़ा रखवाला बताया और उनके द्वारा लिखे गए पाकिस्तान पार्टिशन आफ इंडिया का उल्लेख करते हुए कहा कि अंबेडकर ने इस पुस्तक मे अपनी भावना को व्यक्त कर अपनी राष्ट्र भक्ति का परिचय दिया। अफसोस है कि हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओबीसी ने संसद से बाहर निकल कर कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो मंदिर हटाकर मस्जिद बनाएंगे , सनातनी समाज को आज बदलने की जरूरत है..


जिला महामंत्री सोनू गिरी ने कहा अब समाज के हिंदू युवाओं को आगे आना होगा और अपने हिंदू मान बिंदु- गौ रक्षा, बेटी सम्मान, मठ मंदिर रक्षा, की चिंता करते हुए अंतिम संघर्ष तक भी इस मुहिम को ले जाना होगा क्योंकि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का निर्माण हिंदू हितों के लिए हिंदू रक्षा के लिए हुआ और भगवान श्री कृष्ण के जन्म वाले दिवस पवित्र संगठन का निर्माण इसलिए हुआ क्योंकि गीता का ज्ञान देने वाले भगवान कृष्ण के जीवन में संघर्षों की कोई सीमा नहीं थी और उनके सारे संघर्ष धर्म रक्षा के लिए हुए तो हमें उनके गीता ज्ञान को आत्मसात करते हुए धर्म रक्षा के लिए आज प्रयासरत होने की आवश्यकता है ।

NEWS ANP के लिए से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *