केंद्रीय मंत्री, पूर्व सीएम,सांसद ,विधायक समेत BJP के 51 नेताओं पर नामजद FIR.. 12हजार अज्ञात पर केस..

रांची(RANCHI)मोरहाबादी मैदान में 23 अगस्त को आक्रोश रैली निकालने और सीएम आवास का घेराव करने के दौरान भड़काऊ भाषण देने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में लालपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. यह केस कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

नामजद भाजपा नेताओं में एक केंद्रीय मंत्री व सात सांसदों के साथ 19 विधायक शामिल, 12 हजार अज्ञात नेता व कार्यकर्ताओं को बनाया गया आरोपी

इसमें केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, बीडी राम ( सांसद ), भानु प्रताप शाही ( विधायक ),आदित्य साहू ( सांसद ), दीपक प्रकाश ( राज्यसभा सांसद ), अभयकांत प्रसाद ( सांसद ), प्रदीप वर्मा ( सांसद ), विद्युत वरण महतो ( सांसद), मनीष जायसवाल ( सांसद ), नीलकंठ सिंह मुंडा ( विधायक ), रणधीर सिंह ( विधायक ), नीरा यादव ( विधायक ), रामचंद्र चंद्रवंशी ( विधायक ), अपर्णा सेन गुप्ता ( विधायक ), कुशवाहा शशिभूषण मेहता ( विधायक ), पुष्पा देवी ( विधायक ), समरी लाल ( विधायक ), केदार हाजरा ( विधायक ), राज सिन्हा ( विधायक ), यदुनाथ पांडेय ( पूर्व सांसद ), ढुल्लू महतो ( सांसद ), मधु कोड़ा ( पूर्व मुख्यमंत्री ), गीता कोडा ( पूर्व सांसद ), संजीव विजयवर्गीय ( पूर्व डिप्टी मेयर, रांची), कर्मवीर सिंह ( संगठन मंत्री, भाजपा ), नवीन जायसवाल ( विधायक ), नारायण दास ( विधायक ), अमित मंडल ( विधायक ), आलोक चौरसिया, कौचे मुंडा, किशुन कुमार दास, विष्णुकांत राय, कुणाल यादव, अमरदीप यादव, वरुण साव, सुशील दुबे, अमित कुमार ( पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ), रमेश सिंह, इंदुशेखर मिश्रा, प्रतुल नाथ शाहदेव ( प्रदेश प्रवक्ता ), शशांक राज, आरती कुजूर, सत्येंद्र तिवारी, मंगल मूर्ति तिवारी, गंगेस्वर यादव, विशाल गौतम, कृष्णकांत राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया वही 12000 अज्ञात भी बने आरोपी बनाएं गए है…

आपको बता दें कि मोरहाबादी मैदान में 23 अगस्त को आक्रोश रैली के दौरान हुए उपद्रव को लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैभाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर भड़काऊ भाषण देने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है…

शिकायतकर्ता के अनुसार, मोरहाबादी मैदान में युवा सम्मेलन का आयोजन करने की अनुमति शर्तों के साथ दी गयी थी. इस बीच सूत्रों के माध्यम से पता चला कि मोरहाबादी मैदान में आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न मुद्दों का बहाना बनाकर मुख्य मंत्री आवास का घेराव एवं तोड़-फोड करने की योजना बना रहे है. कार्यक्रम में शामिल प्राथमिकी में नामजद नेता युवाओं को भड़काते हुए भाषण दे रहे थे कि किसी भी परिस्थिति में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करना है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगायी गयी बैरिकेडिंग को चाहे तोड़ना पड़े तथा हमारे रास्ते में जो भी पुलिस प्रशासन आयेगा उन्हें भी रास्ते से हटाने के लिए हर तरीके अपनाने हैं. लेकिन, हर हाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है. उनके इस प्रकार की भाषणबाजी से युवाओं में काफी आक्रोश पैदा हो गया और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की योजना बनायी गयी. इस दौरान भीड़ को रुकने के लिए कई बार अनुरोध किया जा रहा था. उन्हें बैरिकेडिंग न तोड़ने और पत्थरबाजी नहीं करने के लिए अनुरोध किया जा रहा था. लेकिन, वे बैरिकेडिंग तोड़ने के साथ-साथ पत्थरबाजी करते रहे. इसमें कई जवान घायल हो गये हैं. घटनाक्रम में उपद्रवियों द्वारा की गयी पत्थरबाजी एवं जानलेवा हमले में थाना प्रभारी लोअर बाजार, आरक्षी श्याम सुंदर राम, अमित कुमार, उपाध्याय, राजेश सिंह कुशवाहा, आइआरबी-04, लातेहार सहित करीब 25-30 पुलिसकर्मी गंभीर एवं साधारण रूप से जख्मी हुए हैं. इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. इसके बाद सुरक्षा और आत्मरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर केनन का इस्तेमाल किया. साथ ही टियर स्मोक, स्टेन शेल, स्टेन हैंड ग्रेनेड का प्रयोग किया गया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता गिरते-पड़ते भागे…

इधर भाजपा नेताओं पर लाठी चार्ज, टियर गैस के प्रयोग करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज किए जाने के विरोध में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सूबे के सभी एसपी ऑफिस और थानों के सामने सीएम का पुतला दहन कर सरकार के एकतरफा कार्रवाई का विरोध जताया और निंदा की…आगे इस मामले में सियासी पारा और बढ़ेंगे..आरोप प्रत्यारोप के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव तक इस मुद्दे पर खूब राजनीति होगी…

NEWS ANP के लिए रांची से वी सिंह के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *