
अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आज (22 जनवरी) पीएम नरेंद्र मोदी कुछ ही घंटे बाद करेंगे. उद्घाटन से पहले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश के करीब 7140 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि आज इस समारोह में इनमें से अधिकतर शामिल हो सकते हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक, उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 258 जजों, वकीलों और कानून के जानकारों को निमंत्रण दिया था. इसके अलावा 30 वैज्ञानिकों, रक्षा मामलों से जुड़े 44 अफसरों को, 15 कलाकारों को, 50 शिक्षाविदों को, 16 साहित्यकारों को, 93 खिलाड़ियों को, 7 डॉक्टरों को, 30 प्रशासनिक अधिकारियों को, मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े करीब 164 लोगों को, आर्कियोलॉजिस्ट के 5 लोगों को, 880 उद्योगपतियों को, 45 आर्थिक विशेषज्ञों को, राजनीतिक दलों के 48 नेताओं को, संघ और वीएचपी से जुड़े 106 नेताओं को, श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट से जुड़े 15 लोगों को, 92 एनआरआई को, 45 राजनीतिक कार्य़कर्ताओं को, 400 श्रमिकों को, कार सेवकों के परिवार से 50 लोगों को व 4000 साधुओं और महात्माओं को निमंत्रण भेजा गया है.
इनमें अधिकतर आज समारोह में उपस्थित रहेंगे.प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए जिन बड़ी शख्सियतों को निमंत्रण भेजा गया है, उनमें अरबपति मुकेश अंबानी और उनका परिवार, रतन टाटा, गौतम अडानी, अनिल अग्रवाल, हिंदुजा समूह के अशोक हिंदुजा, अजीम प्रेमजी, नुस्ली वाडिया, टोरेंट समूह के सुधीर मेहता, जीएमआर समूह के जीएमआर राव, निरंजन हीरानंदानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अजय पिरामल व आनंद महिंद्रा हैं.
फिल्मी जगत से इन मेहमानों पर भी रहेगी नजर
कार्यक्रम के लिए अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, आशा भोसले, अरुण गोविल, नितीश भारद्वाज, मधुर भंडारकर, प्रसून जोशी, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसे बड़े नाम भी वहां मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट….