ट्रक लूटकांड और प्रधानखंता में दुष्कर्म मामले में 4अपराधी गिरफ्तार लूटी गई मोबाइल नंबर का CDR के आधार पर पुलिस की गिरफ्त में आए ट्रक लुटेरे…

धनबाद(DHANBAD) तोपचांची में ट्रक लूटकांड में तीन और प्रधानखंता में दुष्कर्म मामले में एक अपराधी को धनबाद पुलिस की अलग अलग टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक लूटकांड में लूटी गई मोबाइल नंबर का सीडीआर के आधार पर सभी ट्रक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गए ।

डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप गुप्ता ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि धनबाद पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।तोपचांची थाना क्षेत्र के साहूबहियार से 25 मई को ट्रक लूट अपराधी फरार हो गए थे। पुलिस ने छापेमारी कर लूटकांड में तीन अपराधियों गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों में आजाद हुसैन और मेराज अंसारी कतरास थाना क्षेत्र श्यामडीह का निवासी है और ओम सिंह बेहराकुदर, बरोरा थाना का रहने वाला है। वहीं बलियापुर थाना क्षेत्र के प्रधानखंता में दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे शिबू मुर्मू को भी गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि तोपचांची थाना क्षेत्र साहूबहियार से 25 मई को ट्रक लूटी गई थी।मामले में ट्रक मालिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी राम लोटन सिंह ने तोपचांची थाना में लिखित शिकायत की थी। मामले में कार्रवाई करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ तोपचांची थाना कांड संख्या 81/ 2024 दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा के सहयोग से कांड में लूटी गई मोबाइल के संबंध में लोकेशन का पता चला। जिसके बाद एसएसपी के निर्देशानुसार उक्त कांड में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी तोपचांची थाना के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित किया गया।

जिसके आधार पर कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त आजाद हुसैन श्यामडीह नियर ज्योत्सना मैरिज हॉल के बगल में एक घर में छापेमारी की गई। जहां से कांड में प्रयोग किया गया एक काला रंग का होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल संख्या jh10 cm 4820 एवं लूटी गई मोबाइल बरामद की गई। अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर बारी-बारी से कांड के अन्य दो अप्राथमिकी अभियुक्त मेराज अंसारी श्यामडीह बस्ती थाना कतरास और ओम सिंह उम्र 19 वर्ष बेहराकुदर थाना बरोरा जिला धनबाद के घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

वहीं दूसरी घटना बलियापुर थाना क्षेत्र प्रधानखंता में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था।मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

NEWS ANP के लिए नितेश और सोनू की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *