रिटायर्ड BCCL कर्मी के घर से 22 लाख की चोरी..

धनबाद(DHANBAD) पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद, शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं ना कहीं चोर घटना को अंजाम देकर आसानी से चंपत हो जा रहे हैं। गुरुवार की रात चोरों ने नावाडीह स्थित शाइन सिटी के पास एक बंद आवास को निशाना बनाया। चोर आवास का ताला तोड़कर 20 हजार नगद समेत तकरीबन 20-22 लाख के जेवरात उड़ा लिए।

धनबाद में चोरों का आतंक!

नावाडीह में सेवानिवृत बीसीसीएल कर्मी के आवास का वेंटीलेटर तोड़कर चोरों ने बनाया निशाना

गृहस्वामी परिवार समेत घर के उपरी तल्ले पर सो रहे थे

इस दौरान चोरों ने नीचे तल्ले को पूरी तरह खंगाल दिया

20 हजार रुपये समेत तकरीबन 20-22 लाख के उड़ा ले गए जेवरात

ऐसे दिया चोरी को अंजाम

भुक्तभोगी गृहस्वामी अभिलाष सिंह बीसीसीएल के मुनीडीह एरिया से सेवानिवृत हुए हैं। वह परिवार समेत घर के उतरी तल्ले पर सो रहे थे। इसी बीच चोरों ने नीचे के बाथरूम का वेंटीलेटर का ग्रिल खोलकर घर में घुसे और नीचे तल्ले को पूरी तरह से खंगाल दिया। घर सर्च करने के दौरान चोरों को अलमारी की चाभी भी हाथ लग गई जिसमें जेवरात व पैसे थे। चोरों ने आसानी से सभी जेवरात समेट लिए और मुख्य दरवाजा अंदर से खोलकर निकल लिए। जेवरात अभिलाष सिंह के दोनों बेटे के थे। भुक्तभोगी गृहस्वामी ने बताया कि उनके छोटा बेटा वैभव की शादी होने वाली थी।

हाल ही में हुई थी बेटे की सगाई

हाल में ही उसकी सगाई हुई थी। सगाई के दौरान चांदी के कटौरा में शगुन के तौर पर 20 हजार नगद भी उसे मिल थे तथा तीन चार सोने की अंगूठी थी, जो अलमारी में एक जगह पर सुरक्षित रखा गया था। वह सब चोर अपने साथ ले गए इसके अलावा शादी के माहौल घर परिवार के लोग भी जुटे थे उनका बडा बेटा अनुभव सिंह की पत्नी सगाई को लेकर आई थी। उसकी शादी का काफी जेवरात अलमारी में पड़ा था, चोर लेकर चंपत हो गए।

गृहस्वामी चोरी गई संपत्ति की कीमत तकरीबन 22 लाख रुपये आंकी है। भुक्तभोगी गृहस्वामी की सूचना पर धनबाद थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की है। घटनास्थल के आसपास कोई सीसी टीवी कैमरा नहीं था। मुहल्ले में एक कैमरा काफी दूर पर लगा है।
उससे भी पुलिस को कोई फायदा नहीं हुआ है। पुलिस गिरोह का पता लगा रही है। इस घटना को अंजाम देने में चोरों ने काफी सावधानी बरती है।

यही वजह है कि चोर बाथरूम का ग्रिल खोलकर घुसे और उपरी तल्ले पर सो रहे घर के चार-चार सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसी बात से आशंका है कि चोर घटना को अंजाम देने से पूर्व गृहस्वामी की नींद नहीं खुले, कोई कैमिकल का छिड़काव जरूर किए हैं।

NEWS ANP के लिए धनबाद से नितेश गोप की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *