हाइवा गाड़ी की चपेट मे आने से 15 वर्षीय युवक की हुई मौत…

आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल,कई गाड़ियों में किया तोड़फोड़।

झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के झरिया केंदुआ मुख्य सड़क के सिंह नगर स्थित शनिवार को हाइवा गाड़ी की चपेट मे आने से एक नाबालिग की सड़क दुर्घटना में हुई मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटना स्थल पहुंच गए और झरिया केंदुआ रोड़ को बाधित करते हुए

जमकर बबाल काटा। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर सैकड़ों से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और टायर जलाकर रोड को जाम कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थल पर पुलिस और पत्रकार भी पहुंच घटना की जानकारी लेने की कोशिश की परंतु आक्रोशित लोगों ने पुलिस और पत्रकारों को भी नहीं बख्शा. पत्रकारों को फोटोग्राफी करने से रोका जा रहा था. अगर कोई मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश कर रहा है,

तो उसे भी गाली गलौज करते हुए पिटाई करने की धमकी दे रहे थे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया. प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो झरिया केंदुआ मुख्य मार्ग सिंह नगर बस्ती के समीप शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे ट्रक की चपेट मे आने से अर्णव कुमार (15) की मौत हो गई. वह मैट्रिक का छात्र था.

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने पीछा कर घटनास्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर ट्रक को पकड़ा.जबकि चालक ट्रक छोड़कर भाग गया. दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे करीब दो दर्जन गैरेज में खड़े सैकड़ों ट्रक एवं हाईवा में तोड़फोड़ की. सुबह-सुबह हुई इस घटना से आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों का कहना था कि वर्षों से हम इस रास्ते से कोयला ढोने वाले वाहनों के लिए अलग रुठ की मांग कर रहे हैं,

लेकिन लोगों की मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल प्रबंधन दोनों के कान पर जूं नहीं रेंग रही. लोगों ने कहा कि इस रोड़ में हाइवा गाड़ी के परिचालन से लगातार घटना घटित हो रही है। जिसमे कई लोगों की मौत होने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि आसपास के यार्ड में घुसकर वहां खड़े वाहनों के शीशे तोड़ दिये.

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची झरिया थाना की पुलिस गश्ती टीम को भी आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. घटनास्थल पर अर्णव का शव रखकर सड़क को भी जाम कर दिया. वहीं, मुख्य सड़क पर टायर जलाकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.अर्णव अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़कर सिंह नगर स्थित अपने घर लौट रहा था. तभी यह हादसा हो गया. अर्णव के पिता दिलीप सिंह व्यवसायी हैं. लोगों के आक्रोश का सामना करने की पुलिस में भी हिम्मत नहीं हो रही थी.

इस दौरान पूरा क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गई. घटना के 8 घंटे बीत जाने बाद किसी तरह से पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम हटाया. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि 12 फरवरी को बस्ताकोला विकास भवन में बस्ताकोला महाप्रबंधक के साथ झरिया विधायक प्रतिनिधि एवं झरिया पुलिस संयुक्त रुप से रूट डायवर्सन को लेकर वार्ता कर हल निकाला जायेगा. पुलिस अर्णव का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच अस्पताल धनबाद भेज दिया।

NEWS ANP के लिए झरिया से अरविन्द के साथ भोला की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *