स्कूल के छज्जा टूट कर गिरने से 15 वर्षीय छात्र प्रिंस की हुई मौत..

झरिया(JHARIA):स्कूल के छज्जा टूट कर गिरने से 15 वर्षीय छात्र प्रिंस की हुई मौतझरिया। झरिया थाना अंतर्गत राजा तलाब स्थित कीर्ति चंद्रा गर्ल स्कूल परिसर से आठमी की प्रथम पाली की परिक्षा देकर निकल रहे 15 वर्षीय युवक पर सकूल के मुख्य द्वार पर लगे छज्जा गिरने से शनिवार दोपहर को मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान प्रिंस कुमार पिता प्रदीप साव राजा तालाब निवासी के रूप में किया गया है। जो डीएबी राज ग्राउंड स्कूल के छात्र था जिसका परिक्षा सेंटर कीर्ति चंद्रा गर्ल स्कूल राजा तलाब स्थित मे पड़ा था।

प्रिंस अपनी प्रथम पाली का परीक्षा देकर निकल रहा था तभी एका एक घटना घटी जिससे उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ स्कूल के मुख्य द्वार पर एकत्रित हो गई और प्रिंस के साथ हुए घटना की जांच के साथ साथ मुवावजे की मांग को लेकर झरिया धनबाद के मुख्य सड़क राजा तलाब स्थित प्रिंस का शव रखकर शांति पूर्ण तरीके को अपनाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही झरिया सीओ रामसुमान प्रशाद सिंदरी एसडीपीओ के साथ झरिया थाना पुलिस बड़ी संख्या में दलबल के साथ पहुंच लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश करने लगे। प्रिंस तिन भाई और एक बहन होता था और भाई में वह बड़ा था।

घटना के बाद माता गुड़िया देबी बहन नेहा कुमारी भाई राहुल और संतोष का रो रोकर बुरा हाल है। मुवावजे की मांग को लेकर अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। मौके पर झरिया सीओ सिंदरी एसडीपीओ झरिया थाना प्रभारी के अलावे विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय एवं ट्रेकर टेंपू चालक संघ के नेता छोटन सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।बॉक्सझरिया अंचल अधिकारी रामसुमन प्रशाद ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन को अनुशंसा के लिए भेज दिया गया है। लोगों द्वारा सड़क जाम हटा लिया गया है।वही शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमसीएच भेज दिया गया है।

बताते चलें कि झरिया मे आज भी कई ऐसे मकान व सरकारी भवन है जिनका लगभग 100 वर्ष पूरा होने वाला है या पुरा हो चुका है लेकिन ना तो इसका जांच प्रशासन विभाग करवाने के लिए तैयार हैं ना तो नगर निगम इसके पूर्व में भी चार नंबर टेक्सी स्टेंड स्थित भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल के मकान का अगला हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिसकी चपेट में कई किमती गाड़ी आकार क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसके वावजूद प्रशासन व नगर निगम अधिकारियों की कुंभ करनी नींद नहीं खुली। जिसके कारण आज एक होनहार देश के उज्जवल भविष्य प्रिंट की मौत हो गई।

NEWS ANP के लिए झरिया से अंरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *