10 साल की बच्ची के साथ बर्बरता…चोरी के आरोप में बांधकर पीटा, गर्म राॅड से शरीर को जलाया…


धनबाद(DHANBAD) धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित हावड़ा मोटर्स के पास बेहोशी की हालत में मिली बच्ची को होश आ गया है। बच्ची ने सोमवार को बाल कल्याण समिति और पुलिस के समक्ष जो बयान दिया है, वह चौंकाने वाला है।

बच्ची के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया है। 10 साल की इस बच्ची को चांदमारी में हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह से पीटा गया है। इसके अलावा गर्म राॅड से इसके शरीर को जगह-जगह जलाया गया है। फिलहाल चाइल्ड लाइन की देखरेख में बच्ची को इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है।

इधर, बच्ची के साथ हुई इस घटना को लेकर एसएसपी एचपी जर्नादनन के आदेश पर तीन थानों को जांच और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। इसमें सरायढेला, बैंक मोड़ और धनसार थाना कार्रवाई कर रही है।

बच्ची ने पुलिस से कहा- बच्चा चोरी के आरोप में युवक ने पीटा
बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी दो नानी हैं। उसके नाना ने दो शादियां की थी। दोनों नानी क्रमश: सुनीता देवी व झांवा देवी और मामा दिनेश भुईयां के साथ वह रहती थी। बच्ची के माता-पिता का निधन हो चुका है। पहले वे लोग छाईगद्दा में रहते थे।

छाईगद्दा समाप्त होने के बाद वे लोग शक्ति मंदिर के आसपास रहने लगे और फिर यहां से वे लोग चांदमारी चले गए। वहीं पर एतवारी नामक एक युवक ने बच्ची पर पैसा चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की।

इससे बच्ची बेहोश हो गई और उसे उठाकर हावड़ा मोटर्स के पास फेंक फरार हो गया। घटना के बाद से इसकी दोनों नानी और मामा भी फरार हैं।

सीडब्ल्यूसी ने की कार्रवाई की मांग : मामले को लेकर सोमवार को सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, डीसीपीओ साधना कुमारी और डालसा के चंदन कुमार ने बच्ची से अस्पताल में मुलाकात की। उनकी उपस्थिति में ही बच्ची ने पुलिस को अपना बयान भी दिया।
इधर मुखर्जी ने एसएसपी से वार्ता कर तीनों थाना के सहयोग से आरोपित को पकड़ने का आग्रह किया। इसके बाद तीन थानों को इस मामले की जिम्मेदारी दी गई।

इधर, धनसार थाना पुलिस ने सारी जानकारी लेने के बाद एतवारी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। एतवारी कोयला चोरी करने का काम करता है।

NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *