पूजा के दौरान डीजे बजाना पूरी तरह रहेगी बैन- मनोज कुमार
झरिया(JHARIA): झरिया थाना परिसर मे मंगलवार की शाम आने वाले सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, बैठक की अध्यक्षता झरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने किया जबकि संचालन केंद्रीय शांति समिति सदस्य भगत सिंह ने किया, बैठक में झरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ला व झरिया शहर के लोगों के आलावे शांति समिति सदस्य व समाजसेवी मौजूद थे,
मौके पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने अपने संबोधन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कई पर्व हम सब के बीच होने जा रही है, जिसकी शुरुआत मां सरस्वती पूजा से की जा रही है, पूजा के दौरान तमाम शांति समिति के सदस्य व अभिभावक जो भी आए हैं खासकर अपने-अपने मोहल्ले पर नजर बनाए रखें और बच्चों को समझाएं की पूजा के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग ना करें, वही प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन को पालन करते हुए पूजा को संपन्न कर एक अच्छा संदेश देने का काम करें, बैठक मे खासकर चर्चा के विषय बनी रही डीजे बजा को लेकर पूजा के दौरान डीजे बजा किसी भी हाल में नहीं बजानी है अगर कोई डीजे बाजाते हुए पाये गए तो उनपर कानून उलंघन का मामला दर्ज किया जायेगा, पूजा के दौरान हरेक पूजा समिति के सदस्यों को यह पालन करना होगा की पूजा के दौरान पूजा के शुरुआत से लेकर मूर्ति विसर्जन तक कोई भी फूहर गाना को ना बजाये और रात्रि 10:00 बजे के बाद किसी भी तरह के बाजा नहीं बजेगी, अगर किसी को बाजा बजाना है तो सुबह 06 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग करेंगे,
वही साफ सफाई को लेकर निगम के कुछ कर्मचारी बैठक में मौजूद थे, उन्हें आदेश दिया गया है कि हर गली मोहल्ला या कहीं भी पूजा स्थल पर अगर कचरे के अंबार है तो उसे अभिलंब साफ करने के लिए काम किया जाए, इसके अलावे बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी सूचित किया गया है की पूजा के दौरान विशेष कर विद्युत विभाग पर नजर बनाए रखें ताकि कहीं भी किसी तरह के सॉर्टसर्किट से होने वाले अनहोनी से बचा जा सके, इसके लिए विधुत विभाग के कर्मचारी आप लोग भी तत्पर्य रहेंगे, मूर्ति विसर्जन हर हाल मे 25 जनवरी के शाम 06 बजे तक कर देना इसका विशेष ध्यान रखें,मौके पर थाना के एसआई बिट्टू कुमार, सौरभ कुमार के सहयोगी पुलिस कर्मी के अलावे भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल, महावीर पासवान, अरिंदम बैनर्जी, दिलीप आडवाणी, मुख्तार खान, कादिर खान, अशोक प्रसाद, अनीता सिंह, शिल्पी बनर्जी के अलावे बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्य व समाजसेवी मौजूद थे,
NEWS ANP के लिए झरिया से अरबिंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

