DESK:अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय क्रिकेट को नया सुपरस्टार मिल गया है। महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 17 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुये इतिहास रच दिया। वैभव ने 67 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ ही वैभव ने यूथ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। वैभव के नाम अब 20 यूथ वनडे में 1047 रन, 52+ की औसत और 157 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट दर्ज हो चुका है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाये हैं। इतना ही नहीं, वैभव अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं। पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद वैभव ने बांग्लादेश के खिलाफ मुश्किल हालात में टीम को संभालते हुये जबरदस्त वापसी की।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

