झरिया(JHARIA): तिसरा थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को हुई संपन्न। बैठक की अध्यक्षता तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने किया जबकि संचालन पत्रकार अशोक कुमार श्रीवास्तव ने की।
मौके पर शांति समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी सुमन कुमार को अवगत कराते हुए बताया कि तिसरा थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या बहुत ही कम है जिसके कारण इस पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादातर अपने घरो में मनाते हैं, या फिर कुछ लोग अन्य जगहों पर जाकर मनाने का काम करते हैं। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी कुमार ने कहा कि आने वाले मोहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्द पूर्वक मनाने का काम करेंगे, कोई भी ऐसी भाषा का टीपा टिप्पणी नहीं करेंगे जिससे किसी धर्म को ठेस पहुंचे। अगर ऐसी किसी भी तरह की घटना की जानकारी मिलती है तो हमें सूचित करें। तिसरा पुलिस जन सहयोग के लिए 24 घंटे सक्रिय मिलेगी।
मौके पर तिसरा थाना के पुलिस पदाधिकारी बी डी सिंह, बी उराव, श्यामनारायण यादव, हँशु लकड़ा, राजनाथ सिंह के अलावे मोहम्मद अख्तर झामुमो नेता युद्धेश्वर सिंह, अधिवक्ता एस एस विश्वकर्मा, प्रवीर मुखर्जी बुचलू सिंह, बसंत ठाकुर, योगेश यादव, रिंकू खान, गुप्तेश्वर साव, मिंटू साव एवं बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट