पाकुड़(PAKUD): महेशपुर थाना क्षेत्र के चापतुडा के पास सरबती आलू लदा पिकअप वेन अनियंत्रित होकर पलटने से कुल 5 लोग गंभीर रूप घायल हो गया । घायलों में दो व्यक्ति का स्थिति नाजुक बताई जाती है ।
मिली जानकारी के मुताबिक पिकअपवेन चालक पश्चिम बंगाल के जंगीपुर से सरबती आलू लोड कर कुल 5 लोग महेशपुर के रास्ते पाकुड़िया जा रहा था इसी दरम्यान चापतुडा के पास पिकप वेन की गति तेज होने के वजह से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया ।
जिससे वेन में सवार आंचीतों मंडल 25 वर्ष दुकलूर मंडल 55 वर्ष समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया । उधर घटना की सुचना पर पुलिस अवर निरीक्षक मूकूल भगत दलबल के साथ मौके पर पहुचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा ।
अस्पताल में चिकित्सक डाॅ. सुनिल किस्कू ने प्राथमिक उपचार के बाद आंचीतों मंडल और डुकलूर मंडल की स्थिति चिंताजनक देखते हुए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया । पुलिस पिकप वेन जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है ।
मुकूल भगत, पुलिस अवर निरीक्षक महेशपुर
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
