भीम ऐप पर लोगों का भरोसा मजबूत, 2025 में मासिक लेनदेन में 300% से ज्यादा की बढ़ोतरी…

भीम ऐप पर लोगों का भरोसा मजबूत, 2025 में मासिक लेनदेन में 300% से ज्यादा की बढ़ोतरी…

DESK: सरकारी पेमेंट ऐप भीम (BHIM) पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। साल 2025 में इस ऐप पर होने वाले मासिक लेनदेन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भीम ऐप पर मासिक लेनदेन की संख्या जनवरी 2025 में 38.97 मिलियन से बढ़कर दिसंबर 2025 में 165.1 मिलियन तक पहुंच गई, जो करीब 300 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाती है।

डेटा के अनुसार, 2025 में भीम ऐप पर मासिक आधार पर लेनदेन में औसतन 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पूरे साल में लेनदेन की संख्या में करीब 390 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि लेनदेन के कुल मूल्य में 120 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला। दिसंबर 2025 में भीम ऐप से लेनदेन का कुल मूल्य 20,854 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

आंकड़े बताते हैं कि अब उपयोगकर्ता भीम ऐप का इस्तेमाल सिर्फ छोटे दैनिक भुगतानों तक सीमित नहीं रख रहे, बल्कि उच्च मूल्य के लेनदेन के लिए भी तेजी से कर रहे हैं। साल 2025 में दिल्ली भीम ऐप के प्रमुख बाजारों में से एक बनकर उभरा, जहां छोटे-छोटे लेकिन बार-बार होने वाले लेनदेन ने इस वृद्धि में अहम भूमिका निभाई।

लेनदेन के स्वरूप की बात करें तो कुल ट्रांजैक्शनों में
पीयर-टू-पीयर (P2P) भुगतानों की हिस्सेदारी 28 प्रतिशत रही,
किराना खरीदारी का हिस्सा 18 प्रतिशत,
फास्ट फूड आउटलेट्स का 7 प्रतिशत,
रेस्टोरेंट्स का 6 प्रतिशत,
टेलीकॉम सेवाओं का 4 प्रतिशत,
सर्विस स्टेशनों का 3 प्रतिशत
और ऑनलाइन मार्केटप्लेस का योगदान 2 प्रतिशत रहा।
भीम ऐप की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे इसका सरल इंटरफेस, भरोसेमंद सिस्टम और एनपीसीआई द्वारा दिए जा रहे कैशबैक ऑफर्स को बड़ी वजह माना जा रहा है।

एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ललिता नटराज ने कहा कि भीम ऐप को खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी सुरक्षित, सुविधाजनक और सभी के लिए सुलभ डिजिटल भुगतान सुनिश्चित कर सके।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *