ब्रिटेन ने गुरुवार को भारत के साथ एक बड़ा रक्षा सौदा किया। इसके तहत ब्रिटेन भारतीय सेना को हल्के मिसाइल देगा। इस सौदे की कीमत 350 मिलियन पाउंड (करीब 4200 करोड़ रुपये) है। ये मिसाइल नॉर्दर्न आयरलैंड में थालेस कंपनी बनाती है। इस सौदे से ब्रिटेन में 700 नौकरियां सुरक्षित रहेंगी। ये वही फैक्ट्री है जो यूक्रेन के लिए भी ऐसे हथियार बनाती है।
ये घोषणा तब हुई जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर मुंबई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने हाल ही में हुए व्यापार समझौते की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और रक्षा सहयोग बढ़ेगा।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

