
‘वोकल फॉर लोकल’ पोस्टर एवं संकल्प पत्र का अनावरण, मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा की पहल

झरिया(JHARIA): अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रव्यापी अभियान ‘वोकल फॉर लोकल – आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम’ के तहत मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा लाइफ लाइन हॉस्पिटल, झरिया में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल निदेशक डॉ. ओ. पी. अग्रवाल ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पोस्टर और संकल्प पत्र का अनावरण किया, जिसमें स्थानीय व्यापार और भारतीय उत्पादों को अपनाने का प्रेरणादायक संदेश था।
डॉ. अग्रवाल ने कहा, “भारत की असली शक्ति उसके छोटे व्यापारियों, स्थानीय उत्पादों और परिश्रमी कारीगरों में निहित है। यदि हर व्यक्ति अपने क्षेत्र के उत्पादों को अपनाएगा, तो न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्थानीय उत्पादों, उद्योगों और कारीगरों को प्रोत्साहित करना तथा ‘स्थानीय अपनाओ – देश सशक्त बनाओ’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। इसके तहत शहर के कई सामाजिक स्थलों पर प्रेरणादायक ‘वोकल फॉर लोकल’ पोस्टर भी लगाए गए हैं ताकि यह संदेश व्यापक जनसमूह तक पहुँच सके।
मंच अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, संयुक्त सचिव गौतम अग्रवाल, संयोजक दिनेश शर्मा सहित मंच के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
डॉ. मनीष शर्मा ने कहा, “वोकल फॉर लोकल केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक सोच है, जो समाज के हर वर्ग को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करती है।”
कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें यह प्रतिज्ञा ली गई कि —
- स्थानीय रूप से निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- अपने क्षेत्र के उद्यमियों, कलाकारों और कारीगरों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
- अनावश्यक विदेशी वस्तुओं के प्रयोग से बचा जाएगा।
- और जागरूक उपभोक्ता बनकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दिया जाएगा।
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा की यह पहल स्थानीय उद्योगों, व्यापारियों और कारीगरों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे समाज को ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश के साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया जा सके।
NEWSANP के लिए झरिया से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

