धनबाद(DHANBAD): आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राज सिन्हा धनबाद प्रखंड के मुनिडीह में खंड कार्यालय पुटकी में खंड कार्यालय भागाबांध एवं केंदुआ चुनावी कार्यालय का उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया सैकड़ो महिला एवं पुरुष कार्यकता उपस्थित थे कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर सम्मानित किया इसी क्रम में ढोल नगाड़ा के साथ दुबराजडीह पंचायत बरडुभी, मुनिडीह, समसिखरा , गोपीनाथडीह , एवं धोबनी पंचायत में जगह जगह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राज सिन्हा ने संघन जनसंपर्क अभियान चलाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की लोगों का भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद मिला उसके उपरात गोधर मोड पर कार्यालय उद्घाटन..
गोधर मोड पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि महिलाओं के नाम पर एक रुपए में पचास लाख रुपए तक की अचल संपत्ति की रजिस्ट्री होगी गोगो दीदी योजना के माध्यम से प्रत्येक महिला को 2100 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी गरीब और पिछड़े वर्ग की बालिकाओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर मनोज सिंह, रवि सिन्हा,विकाश मिश्रा, रमेश सिंह, गुड्डू वर्मा, भानु प्रताप महतो, श्यामल राहा, मनोज पासवान, श्याम गुप्ता, नवीन वर्मा, गोविंदा राव , नागेंद्र शुक्ला,सुप्रभात कुमार, सदानंद बरनवाल, महेन्द्र बरनवाल, दीपक सिंह चौधरी, तमाल राय, मेघ नाथ वर्मा, शंकर विश्वाश, राजेश गुप्ता, रंजीत यादव, नेपाल चौहान, नवल सिंह, सुदामा चौहान, मनीष पांडे, धीरज तिवारी, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट