बुलंदशहर में कैंटर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, महिला समेत तीन की मौत, 31 घायल…

बुलंदशहर में कैंटर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, महिला समेत तीन की मौत, 31 घायल…

उत्तर प्रदेश(UTTAR PRADESH): जहांगीराबाद मार्ग पर रोडा इंटर काजेल के पास कैंटर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हो गए। घायलों में जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने चिंताजनक हालत में 27 को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर भेजा है। कैंटर चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। शुक्रवार की तड़के लगभग साढ़े तीन बजे जहांगीराबाद मार्ग पर किसान इंटर कॉलेज रोड के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कैंटर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें पंजाब के मोडा भट्टी स्थित ईंट-भट्‌टा से मजदूरी कर कैंटर में सवार होकर वापस आने गांव आ रहे शाहजहांपुर के मीयापुर सिंधोली निवासी 25 वर्षीय रवि पुत्र उमेश, शिवदेई पत्नी लल्लू और कैंटर चालक की मौत हो गई। चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

जनपद हरदोई के गांव हुजकीपुर निवासी 25 वर्षीय राजू पुत्र आशीष, 10 वर्षीय सविता पुत्री प्रिंस, 24 वर्षीय आशीष पुत्र प्रिंस, 23 वर्षीय नीलम पत्नी अशीष, सुर्जीपुर निवासी 50 वर्षीय सतीश पुत्र बेगनाथ, 20 वर्षीय तारा पत्नी सोनू, 29 वर्षीय सोनू पुत्र सतीश, ललित पुत्र रामचरन, गाेगुल बेडा निवासी 53 वर्षीय छविनाथ, 30 वर्षीय छोटी पत्नी छविनाथ, पुत्री 15 वर्षीय मोहनी, एवं 10 वर्षीय रोहनी, छुजकीपुर निवासी 40 वर्षीय रामचंद्र पुत्र डोरीका, 44 वर्षीय मंजू पत्नी रामचंद्र, ललित पुत्र रामचरन, गांव पापईपुर्वा निवासी 7 वर्षी शिवांश पुत्र रमाकांत, 32 वर्षीय रमाकांत, 35 वर्षीय नीटू पत्नी रमाकांत, सुजीपुर गाेकुलबेटा निवासी 17 वर्षीय पंचम पुत्र सतीश, शाहजहांपुर के गांव मियापुर सिंधोली निवासी 70 वर्षीय उमेश पुत्र जयराम, 7 वर्षीय विजय पुत्र उमेश, 5 वर्षीय दिव्यांशी पुत्री उमेश, नत्थी पत्नी उमेश, 9 वर्षीय कृष्णा पुत्री उमेश, मंजीत पुत्र उमेश, अजीत पुत्र उमेश, उर्मिला पत्नी विजेंद्र, विजेंद्र पुत्र लल्टू, 4 वर्षीय आयूष पुत्र विजेंद्र, 5 वर्षीय मनू और 7 वर्षीय तनू पुत्री विजेंद्र घायल हो गए।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *