बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में किशनगंज में सबसे ज्यादा 76.26% मतदान हुआ। इसके बाद कटिहार में 75.23%, पूर्णिया में 73.79%, सुपौल में 70.69% और पूर्वी चंपारण में 69.02% मतदान हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक नवादा में शाम 5 बजे तक 57.11% मतदान हुआ।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

