धनबाद(DHANBAD):झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय धनबाद में बाल दिवस के मौक़े पे छात्राओं के बीच रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया और सभी शिक्षिकाओं ने मिल कर छात्राओं के साथ खूब मनोरंजन के कार्यक्रमों को सफल किया।
इस विशेष अवसर पर ऋचा प्रसाद डालसा को रिप्रेजेंट करते हुए कई कानून की जानकारी देते हुए बाल संरक्षण, मानब तस्करी, फ्री शिक्षा,बाल विवाह एक अपराध आदि की चर्चा की गई। छात्राओं को टोल फ्री नंबर 15100 भी नोट कराई गई है।
मौके पर विद्यालय इंचार्च मीरा कुमारी , शिक्षिका कुमारी पुष्पा , ऋचा प्रसाद, शांति कुमारी, नीतू कुमारी, कविता मण्डल, सना नदीन, सारिका कुमारी एवं पूरा विद्यालय परिवार मौजूद थी.
NEWSANP के लिए सौरभ की रिपोर्ट

