नेपाल सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने लाखों दिलों की धड़कनें थाम दीं। Facebook, YouTube, X, WhatsApp जैसी 26 सोशल मीडिया साइट्स का परदा गिरा दिया गया। लोगों की आंखों में सवाल थे, होंठों पर तड़प, मानो किसी ने उनकी रोजमर्रा की धड़कनों को छीन लिया हो। गली-कूचों में सन्नाटा, चौराहों पर बेचैनी और हर दिल में एक ही फुसफुसाहट “अगर भारत में ऐसा हुआ तो?”
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

