पाकिस्तान: पाकिस्तान के कराची की रहने वाली निकिता नागदेव ने अपने पति विक्रम नागदेव पर गंभीर आरोप लगाते हुये एक भावुक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से न्याय दिलाने की मांग की है। निकिता का दावा है कि कराची में 26 जनवरी 2020 को हिंदू रीति-रिवाजों से उनकी शादी हुई थी। शादी के एक महीने बाद विक्रम उन्हें भारत ले आया था, जहां वह इंदौर में दीर्घकालिक वीजा पर रह रहा था। निकिता ने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद विक्रम का व्यवहार अचानक बदल गया। 9 जुलाई 2020 को वह उन्हें “वीजा तकनीकी कारण” बताकर अटारी बॉर्डर ले गया और जबरन पाकिस्तान भेज दिया। निकिता का कहना है, मैं बार-बार उससे विनती करती रही, लेकिन उसने मुझे वापस बुलाने से साफ मना कर दिया।
अफेयर का आरोप
निकिता ने दावा किया कि विवाह के बाद पता चला कि विक्रम का उनकी ही एक रिश्तेदार से प्रेम संबंध था। जब उन्होंने यह बात ससुराल वालों को बताई तो कथित तौर पर जवाब मिला, “लड़कों के अफेयर होते रहते हैं।” कोविड के दौरान मजबूरी में पाकिस्तान लौटी निकिता को तब से भारत आने की अनुमति नहीं मिली है। कराची लौटने के बाद निकिता को खबर मिली कि विक्रम दिल्ली की एक महिला से दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है। इसी वजह से परेशान होकर उन्होंने 27 जनवरी 2025 को लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा अधिकृत सिंधी पंच मध्यस्थता केंद्र तक पहुंचा, जहां सुनवाई हुई लेकिन समाधान नहीं निकल सका। मध्यस्थता केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्षों में से कोई भी भारतीय नागरिक नहीं है। इसलिये मामला पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में आता है। रिपोर्ट में विक्रम को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की गई है। इस बीच इंदौर कलेक्टर ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। निकिता ने वीडियो संदेश में कहा, “हर महिला न्याय की हकदार है। मेरी आवाज सुनी जाये।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

