राजस्थान(RASASTHAN )चुरू ज़िले में सुबह भारतीय वायुसेना का एक ‘जगुआर’ लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुआ, जब उड़ान के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गई।
वही दुर्घटना चुरू के एक सुनसान इलाके में हुई, जहां ज़मीन पर कोई जनहानि नहीं हुई। विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और वायुसेना की त्वरित प्रतिक्रिया ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। हादसे की खबर मिलते ही वायुसेना की रेस्क्यू और जांच टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मलबे को सील कर लिया गया
विमान में खराबी महसूस होते ही पायलट ने पूरी सूझबूझ का परिचय दिया और सुनसान इलाके में प्लेन क्रैश हुआ जिसमें दोनो मौजूद पायलट शहीद हो गए।
भारतीय वायुसेना ने बयान जारी कर कहा:”जगुआर एयरक्राफ्ट रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था, जिसके दौरान तकनीकी खराबी के कारण उसे क्रैश-लैंड करना पड़ा।
NEWSANP के लिए राजस्थान से ब्यूरो रिपोर्ट

