धनबाद(DHANBAD):आज शनिवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह ने भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना जी से मुलाकात कर धनबाद से वेल्लोर (चिकित्सा के लिए) एवं नई दिल्ली (शैक्षणिक व व्यावसायिक कारणों हेतु) के लिए विशेष ट्रेन संचालित करने तथा धनबाद स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में बोर्डिंग कोटा (Boarding Quota) बढ़ाने का आग्रह किया। विधायक सिंह ने बताया कि धनबाद एक प्रमुख औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र है। यहाँ से बड़ी संख्या में छात्र, मरीज और व्यवसायी वेल्लोर एवं दिल्ली की यात्रा करते हैं। वर्तमान में ट्रेनों की सीमित उपलब्धता के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जहा विधायक सिंह अपनी माँगें रखते हुए
1️⃣ वेल्लोर के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था – विशेषकर गंभीर रोगियों एवं उनके परिजनों हेतु मांग रखी
2️⃣ वही धनबाद से नई दिल्ली के लिए एक साप्ताहिक विशेष ट्रेन – जिससे छात्रों एवं आम नागरिकों को सुविधा मिले और धनबाद से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाए
3️⃣ धनबाद से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में बोर्डिंग कोटा बढ़ाया जाए – जिससे स्थानीय यात्रियों को टिकट आसानी से प्राप्त हो।
विधायक सिंह ने कहा कि भारत सरकार उपरोक्त सभी जनहितकारी माँग पर सकारात्मक विचार कर धनबादवासियों को शीघ्र राहत देगी।
NEWSANP के लिए धनबाद से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

