धनबाद के कोलियरी क्षेत्रों मे लगतार हो रहे घटनाओं को लेकर पूर्व पार्षद ने खान सुरक्षा महानिदेशालय(भारत सरकार) को लिखा पत्र…

धनबाद के कोलियरी क्षेत्रों मे लगतार हो रहे घटनाओं को लेकर पूर्व पार्षद ने खान सुरक्षा महानिदेशालय(भारत सरकार) को लिखा पत्र…

बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी पर रोक लगाए डीजीएमएस– अनूप साव

झरिया(JHARIA):बीसीसीएल के निजी कंपनी (आउटसोर्सिंग) के द्वारा अनियमित अव्यवस्थित एवं सारे नियमों को ताख पर रखकर किए जा रहे उत्खनन कार्य के कारण कोयलांचल में लगातार हो रहे दुर्घटना एवं मौत की घटना को लेकर पूर्व पार्षद अनूप साव ने महानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय (भारत सरकार) को त्राहिमाम पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगाई है, पत्र में उन्होंने कहा है कि लगातार कोयलांचल में भू धंसान चाल धसने से कई जाने जा रही है वर्तमान में क्षेत्र संख्या 10 के लोदना क्षेत्र के विस्थापित हुए परिवार के जर्जर मकान को जे•आर•डी•ए द्वारा लापरवाही पूर्वक छोड़ देने के कारण तीन बच्चों के दर्दनाक मौत हो गई एवं चार गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है, इधर झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग आउटसोर्सिंग कंपनी के गलत उत्खनन नीति के कारण जर्जर एवं खतरनाक हो गया एक महीना बीतने के बाद भी बीसीसीएल और ना ही आउटसोर्सिंग कंपनी ने उसे मरम्मत कराया यदि उक्त मार्ग में भी कोई घटना दुर्घटना होती है तो इसके लिए पूर्ण रूप से बीसीसीएल जिम्मेदार होगी, श्री साव ने खान सुरक्षा महानिदेशालय को गुहार लगाते हुए कहा कि पूरे भारत में डी •जी• एम• एस• का मुख्यालय धनबाद है और धनबाद का यह दुर्दशा बड़ा चिंता का विषय है, सुरक्षा ऑडिट और खदानों के व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व आपका है, इसलिए आप अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन कर पूरे कोयलांचल में हो रहे गलत उत्खनन नीति पर रोक लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि आम जनों का विश्वास आप पर बना रहे. त्राहि माम पत्र की प्रति सांसद धनबाद एवं उपायुक्त सह दंडाधिकारी को भी प्रेषित किया गया है.

NEWS ANP के लिए झरिया अरबिंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *