दुर्गापुर(DURGAPUR): पश्चिम बंगाल दुर्गापुर आईक्यूसिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की द्वितीय वर्षीय छात्रा के साथ रेप मामले मे चल रही पुलिस जाँच मे पुलिस को एक और कामयाबी हाँथ लगी है, पुलिस ने दुर्गापुर स्थित गोपाल माठ से सफीकुल उर्फ़ पंचम को गिरफ्तार किया है, शेख सफीकुल गोपाल माठ मे अपने एक रिस्तेदार के घर छुपा था, उससे ठीक पहले दुर्गापुर के बिजरा ग्राम से शेख नसरुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, शेख नसरुद्दीन तृणमूल नेता होने के अलावा दुर्गापुर नगर निगम मे केजुअल स्टाफ के तौर पर कार्य भी कर्ता है, वहीं पुलिस ने इससे पहले अप्पू बाउरी, फिरोज शेख और रिजाउद्दिन शेख को गिरफ्तार किया है, पहले पकड़े गए तीनो आरोपियों को पुलिस ने दुर्गापुर अदालत मे पेश कर दस दिनों की पुलिस रिमांड मे लिया है, वहीं इस मामले मे पुलिस फरार एक और आरोपी को धर दबोचने के लिये लगातार सक के बिनाह पर कई लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ भी कर रही है, हम बताते चले की शुक्रवार देर रात करीबन 8:30 बजे पीड़ित मेडिकल छात्रा को उसके एक सहपाठी मेडिकल छात्र ने खाने के लिये जिद कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैम्पस से बाहर बुलाया था, जहाँ अचानक से पांचो आरोपी पहोंच गए और छात्रा को देख गंदी -गंदी टिपणीया करते हुए, उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और छात्रा को जबरन पास के जंगल मे खींच ले गए, इस दौरान छात्रा के साथ मौजूद उसका सहपाठी छात्रा को छोड़ फरार हो गया, वहीं पांचो आरोपियों ने छात्रा को जंगल मे ले जाकर बारी -बारी रेप किया, वहीं जैसे ही घटना दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना को पता चली पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ छात्रा को घायल अवस्था मे पाया और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिये ले गए, साथ ही मामले की जाँच शुरू कर दी और फिर मामले मे एक के बाद एक अबतक चार आरोपियों की गिरफ़्तारियां हो चुकी है, जबकि अब भी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसको धर दबोचने के लिये पुलिस युद्ध स्तर पर छापेमारी कर रही है.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट…

