झरिया(JHARIA): झरिया में बीसीसीएल परियोजना पदाधिकारी(पीओ) देवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में CISF ने कुइयां में छापेमारी की और जेसीबी, पेलोडर मशीन व हाईवा गाड़ियों के सहयोग से अवैध माइंस के मुहाने को बंद करवाने का काम किया..
मौके पर KOCP परियोजना पीओ देवेन्द्र कुमार सिंह और CISF इंस्पेक्टर ने पत्रकारों को बताया की सूचना मिली थी कि कुइया कोलियरी कार्यालय के पीछे घने जंगलो बीच अवैध माइनिंग कर कोयले की निकासी की जा रही है, इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से अबैध माइनिंग हो रहे सिरमुहाने को फिलहाल ओबी डंप कर भराई का कार्य किया है, हालांकि तेज बारिश के कारण भराई का कार्य करने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रही है, जिसके कारण ट्रेंच कटिंग कर दिया गया है..
NEWS ANP के लिए अरबिंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

