धनबाद(DHANBAD): विकास नगर शिवांगी अपार्टमेंट मे रह रहे लोगों ने धनबाद सांसद ढूलु महतो से आवासीय कार्यालय मे मुलाक़ात कर वर्षात से हो रहे जल जमाव से उत्पन्न समस्यायों को लेकर कराया अवगत,
अपार्टमेंट मे रह रहे लोगों के अलावा वंदना सिंह ने सांसद श्री महतो को बताया की लगतार हो रहे वारिस से मोहल्ले व नाले के गंदे पानी विकास नगर स्थित शिवांगी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर मे घुस जाता है,इस वर्ष ज्यादा वर्षा होने के कारण जानमाल की खतरा मंडराने लगी है, अगर इसका स्थाई रूप से पानी निकासी का हल नहीं निकला गया तो कोई बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है, मौके पर सांसद श्री महतो ने लोगों को आश्वाशन दिया है कि वर्षात ख़त्म होने के बाद इसका स्थाई हल निकालने के लिए कोई हल निगम के अधिकारियो के साथ मिल बैठ कर किया जायेगा,
बताते चलें कि झमाझम बारिश होने से विकास नगर स्थित शिवांगी अपार्टमेंट मे लगभग 06 फिट पानी जमा होने से तलाब नुमा अकार बन गई थी, जिसके कारण अपार्टमेंट मे रह रहे 32 परिवारों को पानी बिजली पूरी तरह बाधित हो गई थी और लोगों को अपने घरों मे दिए मोमबतियों के सहारे अपनी जीवन यापन गुजारना पड़ा, खबर मिलते ही NEWS ANP ने इन परिवारों की समस्यायों को न्यूज चैनल पर प्रसारित किया, उसके बाद निगम अधिकारियो की नींद टूटी,और घटना स्थल पहुंच अपार्टमेंट के अंदर जल जमाव को खाली करने के लिए दो दो मोटर पम्प लगाया उसके बाद जल निकासी हो पाया,अब जा कर लोगों ने तत्काल राहत की सांस ली…हालांकि स्थाई समाधान के लिए लोगों को वर्षा ऋतु खत्म होने का इंतजार करना होगा…
NEWS ANP के लिए अरबिंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

