जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत पहुंचे, पीएम मोदी से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता…

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत पहुंचे, पीएम मोदी से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता…

अहमदाबाद/नई दिल्ली: जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज सोमवार को आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए चांसलर मर्ज का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
यह फ्रेडरिक मर्ज की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करना है।

भारत-जर्मनी संबंधों के लिए अहम यात्रा
विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चांसलर मर्ज के आगमन की जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत और जर्मनी अपने कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष और रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि चांसलर मर्ज की यह यात्रा और प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक भारत-जर्मनी साझेदारी को नई गति देगी।

अहमदाबाद में पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता
चांसलर मर्ज अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके बाद दोनों नेता साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भी शामिल होंगे।

गांधीनगर में होंगे औपचारिक कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, इसके बाद गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में भारत-जर्मनी के बीच द्विपक्षीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा
पीएमओ ने बताया कि दोनों नेता भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसने हाल ही में 25 वर्ष पूरे किए हैं। वार्ता में व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, कौशल विकास और मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

रक्षा, सुरक्षा और हरित विकास पर चर्चा
बैठक के दौरान रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान, नवाचार एवं अनुसंधान, हरित और सतत विकास तथा लोगों के बीच संपर्क (पीपल-टू-पीपल टाईज) को मजबूत करने जैसे अहम मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी संवाद
प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी अपने विचार साझा करेंगे। दोनों नेता भारत और जर्मनी के व्यापार एवं उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

रक्षा सहयोग पर पहले हो चुकी है अहम बैठक
चांसलर मर्ज की भारत यात्रा से पहले जर्मनी के भारत में राजदूत फिलिप एकरमैन ने पिछले सप्ताह रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की थी। इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग, विशेषकर रक्षा उपकरणों के सह-विकास और सह-उत्पादन से जुड़े प्राथमिक क्षेत्रों पर चर्चा हुई थी।

G20 शिखर सम्मेलन में हुई थी पिछली मुलाकात
गौरतलब है कि नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की मुलाकात हुई थी। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-जर्मनी संबंधों को मजबूत और लगातार विस्तारशील बताते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच व्यापार, तकनीक और नवाचार जैसे क्षेत्रों में सहयोग तेजी से बढ़ रहा है।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *