धनबाद(NIRSA): लोक आस्था का महापर्व छठ एक सामाजिक सदभाव का पर्व है जिसमें सभी लोग बिना किसी भेदभाव के शामिल होते हैं छठ पूजा सामग्री से लेकर घाटों तक की तैयारी में सभी वर्ग के लोग जुट जाते है।
जिसका उदाहरण हैं चिरकुंडा का सूर्योदय सेवा समिति के सदस्यों द्वारा जो पिछले वर्ष से छठ के शुभ अवसर पर छठ में उपयोग होने वाले सभी सामग्री को खरीद मूल्यों पर दुकान लगाकर व्रतधारियों के बीच वितरण करते हैं इनके दुकान पर छठ में उपयोग होने वाले बांस के बने सामान, जलावन की लकड़ी,सभी तरह के फल,शुद्ध घी और अन्य सामग्री धनबाद के कृषि बाजार बरवाअड्डा से मंगवाकर खरीद मूल्य पर ही बड़े ही शुद्धता के साथ लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं।
जानकारी देते हुऐ समिति के सदस्य श्याम गाढ़यान ने बताया कि चिरकुंडा सूर्योदय सेवा समिति द्वारा पिछले वर्ष से ही छठ पूजा के शुभ अवसर पर छठ में उपयोग होने वाले सामग्रियों का दुकान लगाकर व्रतधारियों के बीच बिल्कुल खरीद मूल्य पर ही बेचा जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य है इस महंगाई के दौर में वैसे श्रद्धालु जो अधिक मूल्य पर फलों की खरीद नहीं कर पाते हैं उनके लिए बाजारों से बिल्कुल कम दामों में सामग्री को बेची जा रही है बड़ी संख्या में श्रद्धालु सामानों को खरीद रहे हैं हमारे दुकानों में शुद्धता की विशेष ख्याल रखी गई है और छठी मइया की इच्छा हो तो यह सेवा प्रत्येक वर्ष जारी रहेगा ।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

