झरिया(JHARIA):गुप्त सूचना के आधार पर झरिया पुलिस ने झरिया थाना अंतर्गत बंगाली कोठी स्थित सामुदायिक भवन के पास कुछ लोग लूट एवं छिनतई के इरादे से एकत्रित हुए थे, जिसकी जानकारी मिलते ही झरिया पुलिस ने अपनी तत्पर्ता दिखाते हुए एक छापामारी टीम गठित कर नाटकीय ढंग से बंगाली कोठी स्थित समुदाय भवन के पास छापेमारी कर दो युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और मामला दर्ज कर सोमवार की दोपहर 2:30 बजे जेल भेजने का काम किया है, वहीं पकडे गए दोनों युवकों झरिया थाना क्षेत्र के बालू गद्दा निवासी शेखर रवानी और काकू उर्फ आलोक रवानी के रूप मे बताया गया है, वहीं छपामारी के दौरान झरिया पुलिस को एक लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के आलावा दो मोबाइल फोन बरामद हुई है,
NEWS ANP के लिए झरिया से अरबिंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

