गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की नई रौशनी बने: रमेश महतो… उनके द्वारा स्थापित एक्सेल एकेडमी नावागढ़ के बच्चों ने मारी बाजी…

गरीब बच्चों के लिए शिक्षा की नई रौशनी बने: रमेश महतो… उनके द्वारा स्थापित एक्सेल एकेडमी नावागढ़ के बच्चों ने मारी बाजी…


ज्ञान विकास विद्यालय का भी किए हैं हाल ही में स्थापना…
इस विद्यालय में धनबाद सांसद व बाघमारा विधायक की हैं संपूर्ण सहयोग संस्था के सफलता का श्रेय धनबाद सांसद ,बाघमारा विधायक , एटक यूनियन के रीजनल जोन के अध्यक्ष ख़ुशवंत कुमार देवा को समर्पित किए हैं..

धनबाद(BAGHMARA):धनबाद जिले के बाघमारा क्षेत्र अंतर्गत फुलारी टाँड निवासी युवा वर्ग के आकर्षक चेहरा रमेश महतो आज गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा का मसीहा बनकर उभरे हैं। वह लगभग हर 10 वर्षों से शिक्षा का अलख जगा रहे हैं रमेश महतो, जो धनबाद सांसद श्री ढुल्लू महतो व बाघमारा विधायक श्री शत्रुघ्न महतो के अत्यंत करीबी व सोशल मीडिया प्रभारी भी हैं, रमेश महतो सामाजिक कार्यकर्ता के साथ एक अनुभवी, कर्मठ और जुझारू युवा हैं, उन्होंने अपने ही क्षेत्र फुलारी टांड में एक्सेल एकेडमी नाम से एक कोचिंग संस्था की स्थापना की है। यह संस्था उन बच्चों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है, जिनके पास पढ़ाई का सपना तो था, लेकिन साधन नहीं।
रमेश महतो ने कहा मुझे जब भी सहयोग की आवश्यकता हुए धनबाद सांसद ,बाघमारा विधायक व ख़ुशवंत देवा ने किए भरपूर सहयोग

रमेश महतो खुद इस संस्था के संचालक हैं और उन्होंने यह पहल पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की है। उनके इस प्रयास का परिणाम अब दिखने भी लगा है। हाल ही में स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

इन होनहार छात्रों में शामिल हैं:
संगीता कुमारी, साक्षी कुमारी, सोहेल अंसारी, लक्ष्मी कुमारी, सोनाली कुमारी, राकेश कुमार, वंदना कुमारी और सोनाक्षी कुमारी।

इन सभी बच्चों को रमेश महतो ने बधाई दी और शिक्षा को समर्पित ज्ञान विकास विद्यालय के माध्यम से निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस पहल को सफल बनाने में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, और समाजसेवी खुशवंत कुमार देवा का भी सराहनीय योगदान रहा।

रमेश महतो का यह प्रयास साबित करता है कि जब इरादे नेक हों, तो शिक्षा की रौशनी हर घर तक पहुंच सकती है।

NEWS ANP के लिए बाघमारा से गोविन्द की रिपोर्ट।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *