धनबाद(NIRSA): शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत मैथन सिरामिक के पीछे (बाबूखाद) से शुक्रवार की सुबह पूर्व मुखिया मोहम्मद सनोवर ने रेस्कीयू कर लगभग 8 फिट का लंबा अजगर पकड़ा। जिसका वजन लगभग 10 किलो होगा। पकड़े गए अजगर को पंचेत के स्नेक सेवर लालटू चौधरी को सौंप दिया गया। जिसे लालटू चोधरी ने पंचेत जीरो पॉइंट के जंगलों में छोड़ दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया मोहम्मद सनोवर ने बताया की उसे ग्रामीणों द्वारा सुबह सुचना मिली की बाबू खाद में जहां सारा दिन आसपास के ग्रामीण नहाने व कपड़ा धोने जाते है।सुबह कपड़ा धोने के क्रम में बाबू खाद में एक बड़े अजगर होने की सुचना मुझे दी गई उसी सुचना पर हमने ग्रामीणों के साथ जाकर उसे मछली वाले जाल से पकड़ा तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वही रेस्कीयू टीम के सदस्य लालटू चोधरी ने कहा की कही भी किसी के घर, कूआं, तालाब या अन्य किसी जगह सांप घुस जाता है तो उसे मारे नहीं। मुझे इसकी सुचना दे मैं उसे रेस्कीयू कर पकड़ जंगल में छोड़ दूंगा। क्योंकि पेड़ और सांप दोनों वातावरण को संतुलित रखने के लिए आवश्यक है। वही सांप पकड़े जाने की सुचना पर काफी संख्या में ग्रामीण देखने पहुंचे थे।
NEWSANP के लिए संतोष की रिपोर्ट

